sb.scorecardresearch

Published 19:59 IST, February 28th 2024

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर BCCI की 1 करोड़ वाली लिस्ट में अब भी आ सकते हैं, बस करना होगा ये काम

ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पर BCCI ने बड़ी कार्रवाई की है। दोनों के मनमाने रवैये के बाद BCCI ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर कर दिया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Shreyas Iyer & Ishan Kishan
भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर और ईशान किशन | Image: X

Ishan Kishan and Shreyas Iyer can still come in BCCI Central Contract List: भारतीय क्रिकेटरों ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से पंगा लेना महंगा पड़ा है। ईशान और श्रेयस, दोनों घरेलू क्रिकेट से बचने के चक्कर में अपना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवा बैठे हैं।

BCCI ने बुधवार, 28 फरवरी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टड प्लेयर्स की लिस्ट जारी की है. जिसमें ईशान और श्रेयस का नाम नहीं है। BCCI ने दोनों खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया है। यानि अब वो क्रिकेट तो खेलेंगे, लेकिन उन्हें BCCI से सैलरी नहीं मिलेगी। दरअसल BCCI ने ये फैसला ईशान और श्रेयस के लगातार घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज किए जाने को लेकर लिया है।

ईशान (Ishan) और श्रेयस (Shreyas) पर BCCI की गाज गिरी है। दरअसल दोनों भारतीय क्रिकेटर लगातार घरेलू क्रिकेट (Domestic Cricket) को नजरअंदाज कर रहे थे। BCCI के कहने के बावजूद दोनों ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट (First Class Cricket) खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से ये खबरें चल रहीं थीं कि इन दोनों खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से छुट्टी हो सकती है और अब ऐसा हो गया है। BCCI ने 2023-24 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर्स की लिस्ट जारी की है, जिसमें ईशान और श्रेयस का किसी भी ग्रेड में नाम नहीं है, हालांकि दोनों खिलाड़ियों के लिए रास्ता अभी भी खुला हुआ है। वो BCCI की 1 करोड़ वाली लिस्ट यानि C ग्रेड में आ सकते हैं। उन्हें बस एक काम करना होगा। 

C ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट पा सकते हैं खिलाड़ी 

BCCI ने 2023-24 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्टड खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करते हुए ये भी कहा है कि जिन खिलाड़ियों को कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिला है वो भी C ग्रेड में एंट्री कर सकते हैं। मगर इसके लिए BCCI ने एक मानदंड रखा है।

BCCI के मुताबिक 2023-24 कॉन्ट्रैक्ट पीरियड तक यानि 30 सितंबर 2024 तक अगर कोई खिलाड़ी 3 टेस्ट, 8 वनडे या फिर 10 T20I मैच खेल लेता है तो वो ऑटोमैटिक C ग्रेड में एंट्री कर लेगा। ऐसे में अगर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर इस अवधि के दौरान इतने मैच खेल लेते हैं तो वो भी C ग्रेड में आ जाएंगे, लेकिन वो मैच खेल पाते हैं या नहीं, ये नहीं कहा जा सकता, क्योंकि सबसे बड़ा सवाल सिलेक्शन का है। सिलेक्शन कमेटी उन पर भरोसा जताती है या नहीं, ये देखना दिलचस्प होगा। 

ये भी पढ़ें- रोहित-कोहली को 7 करोड़ तो शुभमन और यशस्वी को मिलेंगे इतने पैसे, BCCI ने जारी कर दी पूरी लिस्ट

Updated 20:54 IST, February 28th 2024