Published 12:13 IST, October 7th 2024
CPL 2024: 61 गेंद में नहीं लगा चौका... फिर 19 गेंदों में 66 रन ठोक चैंपियन बनी प्रीति जिंटा की टीम
CPL 2024 Final: प्रीति जिंटा की टीम सेंट लूसिया किंग्स ने रोमांचक फाइनल में गुयाना अमेजन वॉरियर्स को हराकर खिताब अपने नाम किया।
CPL 2024 Final: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल में सेंट लूसिया किंग्स ने गुयाना अमेजन वॉरियर्स को हराकर खिताब अपने नाम किया। रोमांचक मुकाबले में अमेरिकी खिलाड़ी एरोन जोन्स ने शानदार बल्लेबाजी की और 31 गेंदों पर 48 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई। CPL 2024 का फाइनल एक समय पर सेंट लूसिया किंग्स के हाथ से फिसलता हुआ नजर आ रहा था। आलम ये था कि 61 गेंदों पर एक भी चौका नहीं लगा था। जीत के लिए 30 गेंदों पर 66 रनों की दरकार थी, लेकिन सेंट लूसिया किंग्स ने इस मुश्किल टारगेट को आसान बनाकर इतिहास रच दिया।
बता दें कि सेंट लूसिया किंग्स की मालकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी हैं। आईपीएल में भले ही उन्होंने अभी तक ट्रॉफी को हाथ नहीं लगाया है, लेकिन सीपीएल 2024 में उनकी टीम ने कमाल कर दिया। सेंट लूसिया किंग्स को चैंपियन बनाने में अमेरिकी बल्लेबाज एरोन जोन्स का अहम किरदार रहा।
61 गेंदों पर नहीं लगा चौका
गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 138 रन बनाए। इसका पीछा करने उतरी सेंट लूसिया किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान फाफ डू प्लेसिस सहित 4 मुख्य बल्लेबाज बिना कुछ कमाल किए पवेलियन लौट गए। इसके बाद रनों पर मानो सूखा पड़ गया। अमेजन वॉरियर्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और 61 गेंद में एक भी बाउंड्री नहीं लगी।
फिर आई रनों की सुनामी
सेंट लूसिया किंग्स को जीत के लिए 30 गेंदों पर 66 रनों की दरकार थी। ऐसा लगा कि ये मैच उनके हाथ से फिसल गया। लेकिन उसके बाद एरोन जोन्स ने तूफानी पारी की शुरुआत की और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही दम लिया। अमेरिकी बल्लेबाज ने 31 गेंदों पर 48 रन बनाए। वहीं, ऑलराउंडर रॉस्टन चेस ने भी उनका भरपूर साथ दिया और 22 गेंदों पर 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली।
कहां बदला मैच का रुख?
सेंट लूसिया किंग्स को जीत के लिए 30 गेंदों पर 66 रनों की जरूरत थी। 15वें ओवर में स्टार स्पिनर मोईन अली गेंदबाजी करने आए। एरोन जोन्स ने पहली गेंद पर छक्का लगाया। फिर अगली गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया। इसके बाद रॉस्टन चेस ने अगली तीन गेंदों पर दो छक्के और दो चौके जड़कर ओवर में कुल 27 रन बना लिए। यहां से मैच का रंग रूप बदला और सेंट लूसिया ने 11 गेंद शेष रहते ही ये मुकाबला जीत लिया।
Updated 12:14 IST, October 7th 2024