Published 17:27 IST, December 26th 2024
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया के खिलाफ साजिश? खालिस्तानियों ने मेलबर्न टेस्ट को बनाया निशाना, भारतीय फैंस ने दिया मुंहतोड़ जवाब
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के मेलबर्न टेस्ट में खालिस्तानियों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है।
AUS v IND: पिछले कुछ समय में खालिस्तानियों की ओर से भारत के खिलाफ कई नापाक हरकतें देखने को मिली हैं। भारत (India) के खिलाफ एंजेडा चलाया जा रहा है। खालिस्तानी (Khalistan) लगातार भारत को बदनाम और इसके नुकसान के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।
मगर अब खालिस्तानियों ने जो हरकत की है, वो बर्दाश्त के बाहर है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया ( Australia ) में टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ साजिश की गई है। खालिस्तानियों (Khalistani) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के मेलबर्न टेस्ट (Melbourne Test) को निशाना बनाया है।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS v IND) के बीच आज गुरुवार, 26 दिसंबर को मेलबर्न में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) शुरू हुआ है। मैच के पहले ही दिन काफी बवाल देखने को मिला। मैदान पर कोहली का ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास के साथ पंगा हो गया। वहीं रोहित मार्नस लाबुेशन को कुछ समझाते नजर आए, लेकिन इस बीच मैदान के बाहर जमकर हंगामा हुआ।
MCG के बाहर खालिस्तानी भीड़
दरअसल गुरुवार को बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के बाहर खालिस्तानियों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसने जमकर बवाल काटा, हालांकि भारतीय फैंस खालिस्तान समर्थकों से भिड़ गए। टकराव की स्थिति से टेंशन बढ़ गई, हालांकि विक्टोरिया पुलिस की मुस्तैदी से माहौल बिगड़ने से बच गया। बताया जा रहा है कि खालिस्तानी समर्थक सुबह ही बिना टिकट के खालिस्तानी झंडे लेकर स्टेडियम के बाहर हंगामा करने पहुंच गए थे, लेकिन भारतीय फैंस ने भी इंडिया-इंडिया के नारे लगाकर खालिस्तानियों को मुंहतोड़ जवाब दिया।
सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस और खालिस्तानियों के बीच टकराव के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। भारतीय फैंस ने खालिस्तानियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया। फैंस ने नारे लगाए-
खालिस्तान मुर्दाबाद, टेरेरिस्ट, टेरेरिस्ट।
खालिस्तानी सर्मथकों की ओर से इस तरह क्रिकेट के मैदान के बाहर, खासतौर पर जब भारतीय क्रिकेट टीम का मैच चल रहा हो, ऐसी हरकत की निंदा की जा रही है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में तो इसे टीम इंडिया के खिलाफ साजिश के तौर पर भी देखा जा रहा है। ये जगजाहिर है कि खालिस्तानियों ने हमेशा भारत के खिलाफ झूठा और भ्रामक प्रचार कर माहौल खराब करने की कोशिश की है। खालिस्तानी समर्थक हिंसा करने से भी पीछे नहीं हटे हैं। हाल ही में कनाडा में हिंदु मंदिर पर हमला इस बात का गवाह है।
Updated 18:19 IST, December 26th 2024