sb.scorecardresearch

Published 19:05 IST, October 14th 2024

पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल, बाबर आजम के सपोर्ट में बोलने वाले खिलाड़ी पर एक्शन; PCB को चुभ गई ये बात

बाबर आजम को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम से बाहर किए जाने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट में जमकर बवाल हो रहा है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
chaos in pakistan cricket show cause notice issued to player who spoke in support of babar azam
बाबर आजम के सपोर्ट में बोलने वाले खिलाड़ी पर कार्रवाई | Image: PCB/AP

Cricket News: पाकिस्तान क्रिकेट ( Pakistan Cricket) में इस वक्त खलबली मची हुई है, जिसकी वजह बाबर आजम (Babar Azam) हैं। दरअसल बाबर आजम (Babar Azam) को इंग्लैंड (England) के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है। 

पाकिस्तान क्रिकेट का सबसे बड़ा होने के कारण बाबर (Babar) को टीम से बाहर किए जाना बड़ा मुद्दा बन गया है। पाकिस्तान ( Pakistan ) में तो बाबर को टीम से निकाले जाने पर जमकर बवाल हो रहा है। बाबर को फैंस के साथ-साथ कई खिलाड़ियों का भी सपोर्ट मिल रहा है, लेकिन बाबर के सपोर्ट में बोला एक खिलाड़ी को महंगा पड़ा है। उसके खिलाफ कार्रवाई हो गई है। 

पाकिस्तान ( Pakistan ) के एक बड़े अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान (Pakistan) के स्टार बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) को बाबर आजम (Babar Azam) के सपोर्ट में बोलने के लिए कारण बताओ नोटिस (Show Cause Notice) जारी किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने फखर जमान को 21 अक्टूबर तक जवाब देने को कहा है। दरअसल फखर जमान (Fakhar Zaman) ने बाबर आजम (Babar Azam) को टेस्ट टीम से बाहर करने के फैसले को लेकर एक ट्वीट किया था और अब ट्वीट को जवाब मांगा गया है। 

फखर जमान ने ट्वीट में क्या लिखा? 

बाबर आजम (Babar Azam) को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) ने ट्वीट किया था। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पोस्ट में दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली का जिक्र करते हुए लिखा था-

बाबर आजम को बाहर करने के बारे में सुझाव दिया जाना चिंताजनक है। भारत ने 2020 और 2023 के बीच मुश्किल दौर के दौरान भी विराट कोहली को बाहर नहीं बैठाया, जब उनका औसत क्रमशः 19.33, 28.21 और 26.50 था। अगर हम अपने प्रमुख बल्लेबाज को, जो पाकिस्तान का अब तक का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी है, दरकिनार करने पर विचार कर रहे हैं, तो इससे पूरी टीम में गलत संदेश जा सकता है। पैनिक बटन दबाने से बचने का अभी भी समय है। हमें अपने प्रमुख खिलाड़ियों को कमजोर करने के बजाय उनके सपोर्ट पर ध्यान देना चाहिए।

फखर जमान के इस सार्वजनिक पोस्ट के बाद खबर आई थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के शीर्ष अधिकारी इससे खुश नहीं हैं। बाबर आजम के पक्ष में फखर जमान के ट्वीट से PCB अधिकारी नाराज थे और अब फखर जमान को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है। लगता है कि PCB फखर जमान की बातों से चिढ़ गया है, क्योंकि उन्होंने सबकुछ खुल्लम-खुल्ला बोला है। 

34 वर्षीय फखर जमान (Fakhar Zaman) पाकिस्तान ( Pakistan ) के भरोसेमंद और दिग्गज खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने कई शानदार पारियां खेलीं हैं और अपने दम पर मैच जिताए हैं। 

ये भी पढ़ें- हरमनप्रीत ने ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीन ली थी जीत, लेकिन कर बैठीं ये गलती और भारत हार गया मैच

Updated 20:04 IST, October 14th 2024