Published 21:41 IST, December 26th 2024
SA v PAK: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बॉक्सिंग डे टेस्ट में भी बवाल, गाली गलौज तक पहुंची बात; VIDEO
भारत और ऑस्ट्रेलिया की तरह पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे बॉक्सिं डे टेस्ट में भी बवाल देखने को मिला है। मामला गाली गलौज तक पहुंच गया।
SA v PAK: भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS v IND) की तरह पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (SA v PAK) के बीच चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में भी बवाल देखने को मिला है। इस मैच में तो बात गाली गलौज तक पहुंच गई है।
साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों के बीच बड़ा विवाद देखने को मिला है। इस मैच में तो सारी मर्यादा पार हो गई। पाकिस्तानी खिलाड़ी गाली गलौज पर उतर आए। पूरा मामला क्या है, आइए आपको बताते हैं।
गुलाम ने की गाली गलौज
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें पाकिस्तानी बल्लेबाज कामरान गुलाम साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों से पहले बहस और फिर गाली गलौज करते नजर आ रहे हैं।
जिस तरह विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया के युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास के साथ तीखी नोकझोंक हुई। उसी तरह पाकिस्तानी बल्लेबाज कामरान गुलाम की दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेने के साथ बहस हो गई। बहस तक तो बात ठीक थी, लेकिन गुलाम अचानक अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे, हालांकि गुलाम ने दावा किया कि पहले साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों ने ऐसा किया।
मैदान में गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाते गुलाम
बता दें कि कामरान गुलाम को ऐसे शख्स के रूप में जाना जाता है जो मैदान पर गुस्सा हो जाता है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि ये पाकिस्तानी बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और विकेटकीपर-बल्लेबाज काइल वेरेने को अपशब्द कह रहे हैं। साउथ अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज रबाडा खतरनाक गेंदबाजी कर रहे थे और अपनी लाइन और लेंथ से गुलाम को परेशान कर रहे थे, जिससे गुलाम थोड़ा नाराज दिखे, हालांकि साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी भी पीछे नहीं हटे और गुलाम को मुंहतोड़ जवाब दिया।
मैच का लेखा-जोखा बताएं तो दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान को पहली पारी में 211 रन पर ऑलआउट कर दिया। गुलाम ने 71 गेंदों पर 54 रन बनाए। पहले दिन का खेल खत्म हो गया है और साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट पर 82 रन बना लिए हैं।
WTC रेस में साउथ अफ्रीका
पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज चल रही है। दक्षिण अफ्रीका के लिए ये सीरीज काफी महत्वपूर्ण है, जिसका विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करना लगभग तय लग रहा है। साउथ अफ्रीका को WTC फाइनल में जगह पक्की करने के लिए सिर्फ एक टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हराना होगा।
Updated 21:41 IST, December 26th 2024