पब्लिश्ड 21:02 IST, October 19th 2024
Champions Trophy से पहले भारत-पाक मुकाबले में बवाल, अभिषेक शर्मा का पाकिस्तानी खिलाड़ी से पंगा
ICC चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला हो रहा है, जिसमें खिलाड़ियों के बीच गहमा-गहमी देखने को मिली है।
IND v PAK: क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंटों में से एक चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) लगातार विवादों में घिरी हुई है। दरअसल अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की मेजबानी पाकिस्तान ( Pakistan ) को मिली है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने पाकिस्तान को लंबे अरसे बाद किसी बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी दी है।
2025 चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) तैयारियों में जुटा है, लेकिन सवाल भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का है, जिसका इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान ( Pakistan ) जाना लगभग नामुमकिन है। खैर ये तो रही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की बात, आपको बता दें भारत (India) और पाकिस्तान ( Pakistan ) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से पहले ही भिड़ंत हो रही है। विदेशी धरती पर भारत और पाकिस्तान (IND v PAK) के बीच महामुकाबला हो रहा है, जिसमें खिलाड़ियों के बीच गहमा-गहमी देखने को मिली है।
अभिषेक शर्मा का हुआ पंगा
दरअसल हम बात कर रहे हैं मौजूदा 2024 इमर्जिंग टीम एशिया कप (ACC Mens T20 Emerging Teams Asia Cup 2024) की, जो ओमान में खेला जा रहा है। T20 फॉर्मेट में हो रहे इस टूर्नामेंट में आज भारत और पाकिस्तान (IND v PAK) के बीच ग्रुप बी का मुकाबला खेला जा रहा है। मैच में भारत के स्टार युवा सलामी बल्लेबाजी अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का एक पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ पंगा हो गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है।
इस वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि पाकिस्तान ( Pakistan ) के तेज गेंदबाज सुफियान मुकीम (Sufiyan Muqeem) अभिषेक (Abhishek) का विकेट लेने के बाद उन्हें उकसाने वाले इशारे कर रहे हैं। मुकीम ने अभिषेक को बाहर का रास्ता दिखाया, जिसके बाद अभिषेक (Abhishek) भी आग बबूला हो गए, हालांकि बात ज्यादा बिगड़ती, इससे पहले ही अंपायर्स और अन्य खिलाड़ियों ने बीच में आकर मामले को शांत करा दिया।
अभिषेक (Abhishek) ताबड़तोड़ अंदाज में खेल रहे थे। उन्होंने 22 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 35 रन बनाए और अपना विकेट गंवा बैठे।
अपडेटेड 21:47 IST, October 19th 2024