sb.scorecardresearch

Published 07:22 IST, November 19th 2024

जय शाह बदल देंगे चैंपियंस ट्रॉफी का समीकरण? टेंशन में पाकिस्तान! नकवी ने दे दिया बड़ा बयान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने सोमवार को बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि बीसीसीआई के इंकार पर अभी तक उन्हें आईसीसी से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
big blow to pakistan icc cancelled the champions trophy tour in pok
पाकिस्तान को बड़ा झटका | Image: PCB/AP

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है लेकिन इस टूर्नामेंट के लिए अभी तक शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ मोहसिन नकवी ने सोमवार को बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि बीसीसीआई के इंकार पर अभी तक उन्हें आईसीसी से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है। राजनीतिक और सुरक्षा विवाद के कारण भारतीय टीम ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होना है तो बीसीसीआई ने आईसीसी को साफ कर दिया है टीम इंडिया पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने जय शाह और आईसीसी को लेकर बड़ा बयान भी दिया है।  

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर क्या बोले PCB चीफ मोहसिन नकवी?

पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि,

'बीसीसीआई को अगर भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने में कोई समस्या आ रही है तो उन्हें हमसे बात करनी चाहिए हम उसका कुछ सॉल्यूशन निकालेंगे। मुझे टीम इंडिया के लिए पाकिस्तान न आने का ये कोई उचित कारण नहीं लगता है। हम आईसीसी से सीधे कॉन्टैक्ट में हैं साथ ही हमें उनके जवाब का इंतजार है ताकि हम आगे की चीजों को बढ़ा सकें।'  

जय शाह के बारे में क्या बोले नकवी?

इसके बाद जब नकवी से आईसीसी के अगले चेयरमैन यानी जय शाह के बारे में ये सवाल किया गया कि दिसंबर से आईसीसी का कार्यभार जय शाह संभालेंगे तो क्या पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिए चीजें और मुश्किल हो जाएंगी? उस पर उन्होंने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि देखिए चीजें इस तरह से काम नहीं करती हैं। हर क्रिकेट बोर्ड स्वतंत्र है और उसकी अपनी एक अलग पहचान है। मुझे लगता है कि ICC को भी अपनी विश्वसनीयता के बारे में सोचना चाहिए क्योंकि वह दुनिया के सभी क्रिकेट बोर्ड का प्रतिनिधित्व करता है।'

image

हाइब्रिड मॉडल के पक्ष में नहीं पाकिस्तान

इस दौरान जब नकवी से हाइब्रिड मॉडल के बारे में सवाल किया गया तो वे इस सवाल को नकार गए। आपको बता दें कि बीसीसीआई ने चैंपियंस ट3ॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए इंकार कर दिया है। साथ ही बोर्ड ने आईसीसी से मांग की है कि भारतीय टीम के सारे मुकाबले और फाइनल हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाए जाएं। इस बारे में आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सूचित कर दिया है और पीसीबी ने हाइब्रिड मॉडल के लिए इंकार कर दिया है।    

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की इंटरनेशनल बेइज्जती! अमेरिका में उठाया चैंपियंस ट्रॉफी का मुद्दा, मिला ऐसा जवाब कि... | Republic Bharat

Updated 07:22 IST, November 19th 2024