पब्लिश्ड 16:49 IST, January 15th 2025
Champions Trophy: चैम्पियंस ट्रॉफी का उद्घाटन समारोह 16 या 17 फरवरी को, पीसीबी को रोहित के आने की उम्मीद
Champions Trophy: चैम्पियंस ट्रॉफी का उद्धाटन समारोह 16 या 17 फरवरी को आयोजित किया जायेगा और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इसमें शिरकत करेंगे।
Champions Trophy Opening ceremony: चैम्पियंस ट्रॉफी का उद्धाटन समारोह 16 या 17 फरवरी को आयोजित किया जायेगा और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को उम्मीद है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इसमें शिरकत करेंगे । पीसीबी सूत्र ने बताया कि उसे कप्तानों के फोटो शूट और टूर्नामेंट से पहले प्रेस कांफ्रेंस के शेड्यूल के लिये आईसीसी से सूचना का इंतजार है ।
आठ टीमों का टूर्नामेंट 19 फरवरी से कराची में शुरू होगा । सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं जा रही भारतीय टीम अपने मैच दुबई में खेलेगी । भारत को 20 फरवरी को बांग्लादेश से पहला मैच खेलना है । सूत्र ने कहा कि पीसीबी को सभी कप्तानों, खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के वीजा के लिये सरकार से मंजूरी मिल गई है ।
उन्होंने कहा ,‘‘ इसमें रोहित या अन्य कोई भी भारतीय खिलाड़ी या अधिकारी शामिल है ।’’ एक अन्य सूत्र ने कहा कि पीसीबी ने आईसीसी से साफ तौर पर कहा है कि उद्घाटन समारोह पाकिस्तान में होगा । सूत्र ने कहा ,‘‘ यह आम प्रोटोकॉल है कि पहला मैच 19 फरवरी को है तो उद्घाटन समारोह 16 या 17 को होगा ।’’
अपडेटेड 16:49 IST, January 15th 2025