पब्लिश्ड 08:22 IST, January 9th 2025
दुनिया के सामने पाकिस्तान की कटेगी नाक! सिर पर चैंपियंस ट्रॉफी मगर छिन सकती है मेजबानी, ये है बड़ी वजह
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के हाथ से अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है। जी हां, और अगर ऐसा होता है तो इसका जिम्मेदार खुद PCB होगा।
Champions Trophy 2025: दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का बेसब्री से इंतजार है। 8 साल बाद होने वाले मेगा इवेंट की मेजबानी पाकिस्तान (Pakistan) को मिली है, लेकिन टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा। आईसीसी इवेंट को शुरू होने में अब 40 दिन बचे हैं लेकिन इस बीच एक बड़ा अपडेट सामने आया है।
पाकिस्तान के हाथ से अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है। जी हां, और अगर ऐसा होता है तो इसका जिम्मेदार खुद PCB होगा। दरअसल, जिन 3 स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले होने हैं वहां की तैयारी अभी भी पूरी नहीं हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड जल्द इसको लेकर बड़ा निर्णय ले सकता है।
पाकिस्तान से छिन जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। कराची में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ओपनिंग मैच खेला जाएगा। हालांकि, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान के तीन स्टेडियमों - लाहौर, कराची और रावलपिंडी की स्थिति निराशाजनक है। एक स्टेडियम में प्लास्टर का काम भी पूरा नहीं हुआ है। सूत्र ने बड़ी जानकारी देते हुए कहा कि यह बेहद निराशाजनक तस्वीर है. सभी तीन स्टेडियम अभी तक तैयार नहीं हैं। सीटों, फ्लड लाइट्स, सुविधाओं और यहां तक कि आउटफील्ड और खेल की सतहों पर भी बहुत काम बाकी है। निर्माण और फिनिशिंग कार्य तीव्र गति से होने के लिए मौसम आदर्श नहीं है। गद्दाफी में अभी तक प्लास्टर का काम भी पूरा नहीं हुआ है। आईसीसी के पास एक चेकलिस्ट है जिसे पूरा करना आवश्यक है।
बता दें कि अगर पीसीबी समय सीमा से चूक जाता है और आयोजन स्थल आईसीसी चेकलिस्ट के अनुरूप नहीं होते हैं तो पाकिस्तान के हाथ से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है। अगर ऐसा होता है तो मेगा इवेंट के सभी मुकाबले दुबई में खेले जा सकते हैं। हालांकि, ये सबकुछ आईसीसी के ऊपर निर्भर है।
पाकिस्तान ने सफाई में क्या कहा?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान में त्रिकोणीय श्रृंखला होनी है जिसमें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम भाग लेगी। इस सीरीज के लिए PCB ने बड़ा फैसला लिया है। पहले ट्राई सीरीज का आयोजन मुल्तान में होना था लेकिन अब इसे लाहौर और कराची में शिफ्ट किया गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि ऐसा उन्होंने इसलिए किया है ताकि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से पहले आयोजन स्थल की तैयारी पूरा हो सके।
इसे भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी में नया बवाल! पाकिस्तान नहीं इस देश को बॉयकॉट करने की मांग, हैरान कर देगी वजह
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल
19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च: सेमीफाइनल 1, दुबई
5 मार्च: सेमीफाइनल 2, लाहौर
9 मार्च: फाइनल, लाहौर/दुबई
अपडेटेड 08:22 IST, January 9th 2025