sb.scorecardresearch

Published 10:12 IST, December 4th 2024

चैंपियंस ट्रॉफी पर बवाल के बीच ICC के बॉस जय शाह ने बुलाई मीटिंग, पाकिस्तान को झटका लगना तय!

जय शाह 1 दिसंबर को ICC चेयरमैन बन गए। जय शाह ने आईसीसी का कार्यभार संभालने के बाद 5 दिसंबर को एक मीटिंग रखी है। क्या पाकिस्तान को इस मीटिंग से लगेगा झटका?

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Jay Shah and mohsin naqvi
Jay Shah and mohsin naqvi | Image: PTI and X

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी पर मंडरा रहे काले बादल हटने की जगह और गहराते जा रहे हैं। 1 दिसंबर को जय शाह ने आईसीसी का कार्यभार संभाल लिया। लेकिन अभी तक इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का कुछ अता-पता नहीं है।

जय शाह ने 1 दिसंबर को अपना कार्यभार संभाला है। ICC ने 1 दिसंबर को जारी अपने बयान में कहा था कि वो नए अध्यक्ष जय शाह का स्वागत करती है। उम्मीद है कि उनके आने से वर्ल्ड क्रिकेट में एक नए अध्याय की शुरुआत होगी।

जय शाह करेंगे मीटिंग

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार, 05 दिसंबर को आईसीसी मुख्यालय में जय शाह का पहला दिन होने वाला है। नए आईसीसी चेयरमैन के रूप में उनके लिए एक मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। गौर करने बात यह है कि अभी इस मीटिंग का मुद्दा पूरी तरह से साफ नहीं है। क्या उस मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर फैसला होगा, इस मुद्दे को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है।

image

चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल अभी तक नहीं आया

हालांकि इस मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल को लेकर मुद्दा उठ सकता है। मीटिंग में BCCI और PCB दोनों शामिल होंगे। ऐसे में टूर्नामेंट को लेकर समाधान निकल सकता है। भारतीय टीम के पाकिस्तान जाकर खेलने से इंकार करने के बाद से चैंपियंस ट्रॉफी पर आशंकाओं के काले बादल घिरे हैं। हालांकि, रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने हाइब्रिड फॉर्मूला अपनाने को स्वीकार कर लिया है, पर पीसीबी ने आईसीसी के सामने 3 शर्तें रखी हैं।

पाकिस्तान की तीन शर्तें-

1- पीसीबी ने कहा कि हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत के सारे मुकाबले दुबई में कराए जाएंगे। जिसमें ग्रुप स्टेज, सेमीफाइनल और फाइनल (अगर वे क्वालिफाई करते हैं तो) भी शामिल हैं।  

2- पीसीबी की दूसरी शर्त ये है कि अगर भारत ग्रुप स्टेज के बाद आगे नहीं बढ़ पाता है और टूर्नामेंट से बाहर हो जाता है तो पाकिस्तान को लाहौर में सेमीफाइनल और फाइनल मैच की मेजबानी का अधिकार मिले।

3- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी तीसरी शर्म में यह कहा है कि भविष्य में आईसीसी के किसी भी इवेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत का दौरा नहीं करेगी। पाकिस्तान अपने सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल में हो रही देरी

BCCI और PCB के बीच स्थल विवाद के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम की घोषणा में देरी हुई है। ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार, टूर्नामेंट 19 फरवरी से शुरू होना है, लेकिन अभी तक अंतिम तिथियां घोषित नहीं की गई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी द्वारा पाकिस्तान की नवीनतम मांगों पर विचार करने के बाद अब अगले कुछ दिनों में विवाद सुलझने की उम्मीद है। 

ये भी पढ़े- धोनी का पहाड़ी डांस, पत्नी साक्षी के साथ 'गुलाबी शरारा' पर खूब ठुमके माही; आग की तरह वायरल हुआ VIDEO

Updated 10:12 IST, December 4th 2024