sb.scorecardresearch

Published 16:28 IST, December 14th 2024

CT 2025: पूर्व पाकिस्तानी ने PCB को धोया, कहा- ICC ने पाकिस्तान को लॉलीपॉप थमाकर बेवकूफ बनाया

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहे लंबे विवाद के बाद से अब इस मुद्दे का अंत होता दिख रहा है। ICC ने कंफर्म किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के अनुसार होगी।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Champions Trophy 2025
Champions Trophy 2025 | Image: X

CHAMPIONS TROPHY: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चल रहे लंबे विवाद के बाद से अब इस मुद्दे का अंत होता दिख रहा है। आईसीसी ने कंफर्म किया है कि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल के अनुसार होगी। भारत के सारे मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान दौरे के लिए इंकार कर दिया था। जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल पर कराने की मांग की गई।

पीसीबी ने चैंपिंयस ट्रॉफी के लिए दो देशों की मेजबानी की बात को मंजूर कर लिया है। यानी चैंपियंस ट्रॉफी के सारे मुकाबले पाकिस्तान में खेले जाएंगे पर टीम इंडिया के जितने भी मैच होंगे वे दुबई में होंगे। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने पीसीबी के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा है कि आईसीसी ने पीसीबी को लॉलीपॉप दिया है।

बासित अली ने पीसीबी को चेताया

पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज बासित अली ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को चेतावनी दी है कि वे विमेंस वर्ल्ड कप के तौर पर ICC द्वारा दिए गए 'लॉलीपॉप' को स्वीकार न करे। बासित ने कहा कि पाकिस्तान को मेंस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल पर सहमत होने के लिए वित्तीय मुआवजे के बजाय 2027 में महिला विश्व कप के लिए मेजबानी के अधिकार देने के समझौता फार्मूला से देश को लाभ नहीं होगा।

image

बासित अली ने यूट्यूब चैनल पर कहा “अब कहा जा रहा है कि 2027 या 2028 में पाकिस्तान को महिला विश्व कप दिया जाएगा। हर कोई कहेगा, ‘वाह जी वाह! यह बहुत बढ़िया है, एक नहीं बल्कि दो आईसीसी इवेंट (पाकिस्तान में)! लेकिन इस तरह के आयोजनों का क्या मतलब है? ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि 2026 में पाकिस्तान की टीम भारत आए और फिर भारतीय महिला टीम पाकिस्तान आए। ब्रॉडकास्टर्स को कोई नुकसान नहीं होगा।”

ICC पीसीबी को लॉलीपॉप दे रहा: बासित अली 

पाकिस्तानी दिग्गज ने आगे कहा, 

“क्या आप जानते हैं कि ये लॉलीपॉप है? ये लॉलीपॉप है जो PCB को ICC दे रही है…कि अगर आप इस पर सहमत हैं, तो लिखित में कुछ भी न मांगें और हम आपको एक और आईसीसी इवेंट देंगे। इससे (पाकिस्तान को) कोई फायदा नहीं होगा। उन्हें इसके बजाय एशिया कप के लिए बोली लगानी चाहिए, जो अगले साल है। PCB को इसके लिए पूछना चाहिए। महिला विश्व कप या अंडर-19 विश्व कप की मेजबानी करके पीसीबी को कोई फायदा नहीं होगा। अगर पीसीबी इस लॉलीपॉप को स्वीकार करता है, तो उसको नुकसान होगा।”

हाइब्रिड मॉडल पर होगी चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी पर लंबी खींचतान के बाद बीसीसीआई और पीसीबी के बीच इस बात की सहमति बन गई है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 हाइब्रिड मॉडल पर होगा। भारतीय टीम को पाकिस्तान की यात्रा नहीं करनी पड़ेगी। दुबई में भारत के मैच होंगे। इसी तरह 2026 टी 20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान के मैच भारत में नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से फिर लिया संन्यास, छलका दर्द

Updated 16:28 IST, December 14th 2024