Published 11:08 IST, December 25th 2024
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बारिश बनी विलेन तो कौन बनेगा चैंपियन? रिजर्व डे है या नहीं, 10 अहम बातें
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर सारे विवाद को सुलझाने के बाद ICC ने मंगलवार को मेगा इवेंट की शेड्यूल जारी कर दी है।
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर सारे विवाद को सुलझाने के बाद ICC ने मंगलवार को मेगा इवेंट की शेड्यूल जारी कर दी है। अगले साल फरवरी में शुरू होने वाला टूर्नामेंट 8 टॉप देशों के बीच 19 दिनों तक खेला जाएगा। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है लेकिन टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत हो रहा है और भारत के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। इस आर्टिकल में आपको चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जुड़ी कई अहम सवालों का जवाब मिल जाएगा।
कब शुरू होगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से लेकर 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और यूएई में होगा। आईसीसी ने शेड्यूल जारी कर दी है। 8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-A में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड है। ग्रुप-B में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान है।
भारत के मुकाबले कहां होंगे?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा। भारत के सभी मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे। अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है तो ये मैच भी दुबई में खेला जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल और फाइनल कब है?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। लीग स्टेज में एक ग्रुप से दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। पहला सेमीफाइनल 4 मार्च को और दूसरा सेमीफाइनल 5 मार्च को खेला जाएगा। वहीं 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला कब?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में मुकाबला होगा।
फाइनल में बारिश बनी विलेन तो क्या होगा?
आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दोनों सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है। अगर बारिश के चलते रिजर्व डे पर भी नतीजा नहीं निकलता है तो लीग स्टेज में जो टीम पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर रहेगी उसको विजेता घोषित कर दिया जाएगा। वहीं, फाइनल में भी ऐसा हुआ तो दोनों टीम को संयुक्त रूप से विनर घोषित किया जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कब और कहां देखें
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सीधा प्रसारण भारत में स्टारस्पोर्ट्स चैनल पर होगा। टूर्नामेंट का लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगा। सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से खेले जाएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल
19 फरवरी: पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी: बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची
22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी: पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च: दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च: न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च: सेमीफाइनल 1, दुबई
5 मार्च: सेमीफाइनल 2, लाहौर
9 मार्च: फाइनल, लाहौर/दुबई
इसे भी पढ़ें: अचानक क्यों उठने लगी चहल-धनश्री के तलाक की अफवाह, शादी की सालगिरह पर आखिर हुआ क्या? पूरी जानकारी
Updated 11:08 IST, December 25th 2024