sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:12 IST, January 18th 2025

Champions Trophy 2025: यशस्वी-अर्शदीप की एंट्री, सिराज की छुट्टी, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई टीम से जुड़ी 5 बड़ी बातें

Champions Trophy: ICC चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिस चीज का इंतजार था वो पल आ गया। टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Champions trophy 2025 indian squad released yashasvi jaiswal Arshdeep singh in mohammed Siraj out
Champions trophy 2025 indian squad released yashasvi jaiswal Arshdeep singh in mohammed Siraj out | Image: AP and ANI

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का एलान हो चुका है। इस स्क्वॉड में कई ऐसे चेहरे को वापसी देखने को मिल रही हैं जो लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कमाल रोहित शर्मा संभालते दिखेंगे तो वहीं उपकप्तानी शुभमन गिल को मिली है।

चैंपियंस ट्रॉफी के साथ साथ अजीत अगरकर और रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज का भी स्क्वॉड रिलीज कर दिया है। एक ओर यशस्वी जायसवाल और अर्शदीप सिंह की टीम में एंट्री हुई है तो वहीं दूसरी ओर मोहम्मद सिराज और टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव की अनदेखी भी हुई है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा के बाद आइए इन 5 मुख्य बिंदुओं पर नजर डालते हैं।

सूर्यकुमार यादव की हुई अनदेखी

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में अनदेखी हुई है। सूर्यकुमार यादव वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम का हिस्सा थे पर उन्हें न तो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया और न ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए।

Uploaded image

यशस्वी जायसवाल और अर्शदीप सिंह की हुई एंट्री

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की ओर से दो युवा चेहरों की एंट्री देखने को मिली है। ये दो खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल और अर्शदीप सिंह हैं। दोनों ही खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे पर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में और चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए खेलते दिख सकते हैं।

Uploaded image

ईशान किशन को करना होगा और इंतजार

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को अभी टीम इंडिया में वापसी के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है। ईशान किशन वनडे फॉर्मेट में टीम के लिए दोहरा शतक जड़ चुके हैं। वे वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के स्क्वॉड में थे लेकिन इस बार उन्हें ड्रॉप कर दिया गया।

Uploaded image

संजू सैमसन और मोहम्मद सिराज का कटा पत्ता

टीम इंडिया के लिए कई मैचों में अपने बल्ले का दम दिखा चुके संजू सैमसन को भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया है। सैमसन के साथ-साथ मोहम्मद सिराज को भी चैंपियंस ट्रॉफी से दूर रखा गया है। सिराज ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कमाल की गेंदबाजी की थी।

अय्यर की वापसी, सुंदर को मिला मौका

टीम इंडिया के लिए मध्य क्रम में खेलने वाले श्रेयस अय्यर की चैंपियंस ट्रॉफी के जरिए टीम इंडिया में वापसी हुई है। अय्यर लंबे समय बाद टीम के लिए खेलते दिखाई देंगे। टीम इंडिया के उभरते ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में जगह दी गई है।

ICC Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।

ये भी पढ़ें- BIG BREAKING: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक नहीं ये खिलाड़ी बना उपकप्तान, देखें पूरा स्कॉड

अपडेटेड 16:12 IST, January 18th 2025