sb.scorecardresearch

Published 20:27 IST, September 13th 2024

बुमराह का छोटा भाई गुमराह... ऐसा खतरनाक बॉलिंग एक्शन पहले नहीं देखा होगा, VIDEO ने मचाई सनसनी

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक छोटा लड़का गेंदबाजी करता नजर आ रहा है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Bumrah ka Chota bhai Gumrah
Bumrah ka Chota bhai Gumrah | Image: Instagram

Jasprit Bumrah : टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज और हिंदी कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक छोटा लड़का गेंदबाजी करता नजर आ रहा है। इस लड़के का गेंदबाजी स्टाइल काफी अलग है। जिसके चलते आकाश चोपड़ा ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "अंदाज अपना अपना।"

वायरल वीडियो में लड़का एक लंबा रनरअप लेकर आता है और गेंद को फेंकता है। लेकिन गेंद स्टंप पर नहीं बल्कि कहीं और ही चली जाती है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस वीडियो पर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

आकाश चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर वीडियो किया शेयर

इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बुमराह का छोटा भाई गुमराह।' एक यूजर ने लिखा गुमराह प्लेयर नाम सुना था आज देख भी लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि लड़का गेंदबाजी करने आते हैं लेकिन गेंद किसी और ही दिशा में फेंक देता है।

बुमराह का छोटा भाई गुमराह

अब हम आपको बताते हैं कि इस यूजर ने यहां इस लड़के की तुलना टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से क्यों की? टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। बुमराह के आगे कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर टिकने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है। पर बुमराह का गेंदबाजी स्टाइल काफी अलग है।

दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं बुमराह 

बुमराह ने जब शुरुआत में क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था तो आधे से ज्यादा बल्लेबाज उनकी गेंद को समझ ही नहीं पाते थे और जल्द ही आउट हो जाते थे। बुमराह का गेंदबाजी का स्टाइल सबसे जुदा है, सबसे हटकर है। बुमराह की गेंदबाजी को अभी भी समझना लगभग नामुमकिन ही है। शायद यहीं कारण है कि बुमराह के आगे कोी बल्लेबाज टिक नहीं पाता है। टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को जीतने में जसप्रीत बुमराह ने अहम भूमिका निभाई थी।

ये भी पढ़ें- रितिका से दूर रहना... जब युवराज ने दी थी रोहित को धमकी, पहले बने प्यार के दुश्मन फिर कराई दोस्ती | Republic Bharat

Updated 20:27 IST, September 13th 2024