sb.scorecardresearch

Published 18:43 IST, December 17th 2024

बुमराह, आकाशदीप ने फॉलोऑन देने की ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों पर पानी फेरा: विटोरी

ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी ने स्वीकार किया कि भारतीय पुछल्ले बल्लेबाजों जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप के बीच मजबूत साझेदारी ने फॉलोऑन देने की उनकी योजना को विफल कर दिया।

Follow: Google News Icon
  • share
Akash deep and Jasprit Bumrah
Akash deep and Jasprit Bumrah | Image: x

ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी ने स्वीकार किया कि भारतीय पुछल्ले बल्लेबाजों जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप के बीच मजबूत साझेदारी ने फॉलोऑन देने की उनकी योजना को विफल कर दिया। विटोरी ने पांच मैचों की श्रृंखला के तीसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी घोषित नहीं करने के फैसले का भी बचाव किया। तीसरा टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ता दिख रहा है।

लोकेश राहुल (84) और रविंद्र जडेजा (77) की अर्धशतकीय पारियों के बाद बुमराह (नाबाद 10) और आकाश दीप (नाबाद 27) ने आखिरी विकेट के लिए 39 रन की अटूट साझेदारी करके फॉलोऑन टालकर भारत को शर्मनाक स्थिति से बचा लिया। विटोरी ने चौथे दिन के खेल के बाद कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि मैच से परिणाम हासिल करने का एकमात्र तरीका फॉलोऑन के लिए मजबूर करना था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने आखिरी विकेट हासिल करने की बेताबी दिखायी। जब जडेजा आउट हुए तो हमने सोचा कि हमारे पास वास्तव में अच्छा मौका है लेकिन बुमराह और आकाश दीप ने वास्तव में संघर्षपूर्ण साझेदारी थी।’’ न्यूजीलैंड के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘‘ इस मैच में दुर्भाग्य से काफी समय बर्बाद हो गया है और इसने चीजों को मुश्किल बना दिया है।’’

ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपना पहला मैच खेल रहे आकाश दीप जब क्रीज पर आये तब भारत का स्कोर नौ विकेट पर 213 रन था और टीम को फॉलोऑन से बचने के लिए और 33 रन की जरूरत थी। उन्होंने बुमराह के साथ आखिरी विकेट के लिए अटूट साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को हताश किया। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक नौ विकेट पर 252 रन बना लिये हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने बारिश से प्रभावित इस मैच के दूसरे दिन तक सात विकेट पर 405 रन बना लिये थे लेकिन टीम ने पारी घोषित किये बिना तीसरे दिन भी खेलना जारी रखा। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 445 रन पर सिमटी थी। विटोरी से जब पूछा गया कि क्या टीम ने पारी घोषित करने में देरी की तो उन्होंने कहा, ‘‘ नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता। हम जानते है कि इस खेल में पहली पारी के रन बेहद महत्वपूर्ण होंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आप वास्तव में मौसम के लिए योजना नहीं बना सकते हैं। हमने ऐसे दिन भी देखे है जब मौसम पूर्वानुमान से अलग होता है।’’ ऑस्ट्रेलिया को  तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के चोटिल होने से बड़ा झटका लगा। हेजलवुड पिंडली की चोट के कारण मैच से बाहर हो गए।

विटोरी ने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक को खोने से ऑस्ट्रेलिया की योजना पर असर पड़ा, लेकिन बारिश के कारण मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस की तेज गेंदबाजी जोड़ी को विश्राम का मौका मिल गया और उन पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ा।

विटोरी ने कहा, ‘‘ अगर यह पूरे 90 ओवर का खेल होता तो परेशानी हो सकती थी लेकिन बारिश के कारण मार्श और कमिंस को विश्राम का मौका मिल गया। टीम में नाथन लियोन की मौजूदगी इस तरह की परिस्थितियों से निपटने में मदद करती है।’’

ये भी पढ़ें- पत्रकार ने बुमराह की काबिलियत पर उठाए सवाल; 24 घंटे के अंदर दिया मुंहतोड़ जवाब, बचाई टीम की लाज

Updated 18:43 IST, December 17th 2024