पब्लिश्ड 07:09 IST, August 4th 2024
दूसरे वनडे से पहले श्रीलंका को तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी बाहर, पिछले मैच में काटा था बवाल
IND vs SL: भारत के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले श्रीलंका को तगड़ा झटका लगा है। वानिंदु हसरंगा चोट के चलते एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गए हैं।
IND vs SL: भारत के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले श्रीलंका को तगड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा चोट के चलते एकदिवसीय सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह टीम में 34 वर्षीय लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे को शामिल किया गया है। कोलंबो में हुए पहले वनडे में हसरंगा का प्रदर्शन शानदार रहा था। पहले उन्होंने बल्ले से 24 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी और फिर गेंदबाजी से जलवा दिखाते हुए 3 अहम विकेट चटकाए थे जिसमें विराट कोहली और केएल राहुल का विकेट शामिल है।
भारत के खिलाफ सीरीज में श्रीलंकाई टीम चोट से काफी परेशान रही है। वनडे सीरीज शुरू होने से पहले तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका और मथीशा पथिराना बाहर हुए थे। टी20 शृंखला से पहले दुष्मंथा चमीरा और नुवान तुषारा भी चोट के चलते भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज से बाहर हुए। श्रीलंका क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा, ''पहले वनडे के दौरान 10वें ओवर की आखिरी गेंद डालते समय उन्हें बायीं हैमस्ट्रिंग में दर्द का अनुभव हुआ। इसके बाद खिलाड़ी के एमआरआई से चोट की पुष्टि हुई। हसरंगा की जगह जेफरी वेंडरसे को टीम में शामिल किया गया है।
चोट के चलते बाहर हुए हसरंगा
भारत-श्रीलंका के बीच पहला वनडे टाई रहा था। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (आज) कोलंबो में खेला जाएगा। श्रीलंकाई टीम स्टार ऑलराउंडर हसरंगा के बिना उतरेगी। 34 वर्षीय लेग स्पिनर जेफरी वेंडरसे को प्लेइंग इलेवन में एंट्री मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें: बॉक्सिंग में फिर बवाल, भारतीय खिलाड़ी निशांत देव के साथ हुई बेईमानी! फैंस का फूटा गुस्सा
अपडेटेड 08:26 IST, August 4th 2024