Published 17:17 IST, December 4th 2024
Adelaide Test में किस नंबर पर खेलेंगे? केएल राहुल बोले- मुझे बता दिया गया है, लेकिन मैं आपको...
भारत के अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल ने एडिलेड टेस्ट से पहले अपने बैटिंग ऑर्डर पर बात की है, क्योंकि रोहित शर्मा वापस आ गए हैं, जो ओपनिंग करते हैं।
AUS v IND: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ एडिलेड (Adelaide) में होने वाले बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के दूसरे टेस्ट को लेकर टीम इंडिया (Team India) में इस समय सबसे बड़ा कंफ्यूजन यही है कि आखिर ओपनिंग कौन करेगा।
पर्थ (Perth) में पहले टेस्ट से चूकने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वापसी कर ली है और वो दूसरा टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं। रोहित (Rohit) की मौजूदगी के बाद अब सवाल उठ रहा है कि आखिर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा। बता दें कि रोहित (Rohit) की गैरमौजूदगी में पहले टेस्ट में केएल राहुल (KL Rahul) ने ओपनिंग की थी और उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था।
किस नंबर पर खेलेंगे राहुल?
टेस्ट (Test), वनडे (ODI) और T20 पिछले लंबे समय से रोहित (Rohit) ओपनिंग करते आ रहे हैं। ये उनका पसंदीदा स्थान है, लेकिन बच्चे के जन्म के चलते वो पर्थ में पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। मगर अब उनकी वापसी हो गई है। लिहाजा अब सवाल ये है कि राहुल किस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। एडिलेड टेस्ट से पहले मीडिया ने भी राहुल से ये सवाल पूछा, जिसका उन्होंने बखूबी जवाब दिया या ये कहें कि बात को घुमा गिया।
एडिलेस्ट टेस्ट (Adelaide Test) से दो दिन पहले केएल राहुल (KL Rahul) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उनसे उनकी बल्लेबाजी और खासतौर पर टॉप ऑर्डर में बैटिंग को लेकर सवाल पूछा गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने राहुल से सवाल पूछा-
राहुल, क्या आपको बताया गया है कि आप कहां बल्लेबाजी करने जाओगे?
इसके जवाब में राहुल ने मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा-
मुझे बताया गया है, लेकिन मुझसे ये भी कहा गया है कि मैं इसे आपके साथ शेयर न करूं।
बता दें कि केएल राहुल पर्थ में पिछले मैच में सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे थे और पहली और दूसरी पारी में क्रमश: 26 और 77 रन बनाए थे। भारत की जीत में उनका अहम योगदान रहा था।
Updated 17:17 IST, December 4th 2024