sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 11:00 IST, November 7th 2024

बेन स्टोक्स के IPL करियर का 'द एंड', BCCI के इस नियम के कारण नहीं खेल पाएंगे और लगेगा बैन!

IPL 2025: बेन स्टोक्स ने खुद को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर नहीं करवाया है जिसका खामियाजा उन्हें आईपीएल 2026 में भी झेलना पड़ सकता है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Ben Stokes
Ben Stokes | Image: X
Advertisement

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरो शोरों पर हैं। मेगा ऑक्शन के लिए बीसीसीआई ने वेन्यू के साथ-साथ तारीखों का भी एलान कर दिया है। बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 1574 रजिस्टर्ड खिलाड़ियों की सूची भी जारी कर दी है। जिसमें से इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स का नाम गायब है।

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा। बेन स्टोक्स आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं। स्टोक्स ने खुद को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर नहीं करवाया है जिसका खामियाजा उन्हें आईपीएल 2026 में भी झेलना पड़ सकता है।

क्यों नहीं खेल पाएंगे बेन स्टोक्स IPL 2025?

BCCI ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले कुछ नई गाइडलाइन्स जारी की थी। इनमें एक नियम ये था कि अगर कोई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के मेगा ऑक्शन में खुद को रजिस्टर नहीं कराता तो वह अगले साल होने वाली नीलामी में हिस्सा लेने के लिए अयोग्य हो जाएगा। ऐसे में बेन स्टोक्स 2026 की नीलामी में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

image

बीसीसीआई ने जारी की नई गाइडलाइन्स

बीसीसीआई के अनुसार, ‘किसी भी विदेशी खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। यदि विदेशी खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन नहीं कराता है, तो वह अगले साल की नीलामी के लिए अयोग्य हो जाएगा।' BCCI ने इस नियम को इसलिए बनाया क्योंकि बीते पिछले कुछ सालों से ये देखा जा रहा है कि विदेशी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में हिस्सा ना लेने के बाद छोटे ऑक्शन में मोटी कमाई कर रहे थे। ऐसे में बीसीसीआई ने विदेशी खिलाड़ियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया है।

बेन स्टोक्स को आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा था

बेन स्टोक्स पहले भी ऐसा कर चुके हैं। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में न होने के बावजूद 2023 की नीलामी में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपए की मोटी राशि खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था।

ये भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक में हुआ बड़ा खेला, महिला बन पुरुष ने जीता गोल्ड मेडल तो भड़के हरभजन, कर दी बड़ी मांग | Republic Bharat

11:00 IST, November 7th 2024