पब्लिश्ड 21:19 IST, January 9th 2025
ऑस्ट्रेलिया में बुमराह की आग उगलती गेंद देख पाकिस्तानियों के छूट रहे पसीने, इस क्रिकेटर ने कर दी बड़ी मांग, कहा- 10 फीसदी...
चैंपियंस ट्रॉफी को शुरु होने में 41 दिन ही बचे हैं। ऐसे में पाकिस्तान में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का खौफ साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।
Jasprit Bumrah, Champions Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टीम इंडिया के ओर से वन मैन आर्मी की तरह लड़ने वाले जसप्रीत बुमराह का खौफ कंगारू खिलाड़ियों में सीरीज जीतने के बाद भी देखने को मिला। ऐसे में भला पाकिस्तान इस डर से कहां दूर रह सकता है।
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ियों के अंदर तो जसप्रीत बुमराह का खौफ इस कदर देखने को मिला कि उन्होंने बुमराह की टीम में जगह के चांसेज को ही कम कर दिया। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान सीरीज ऑफ द प्लेयर रहे बुमराह को पीठ में ऐंठन के चलते सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था।
पाकिस्तान में छाया बुमराह का खौफ
जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024/25 में भारत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी थे, फिलहाल चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनकी टीम में वापसी पर संदेह बरकरार है। बुमराह को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन चोट लग गई, जो इतनी गंभीर थी कि वे मैच के बीच ही स्कैन्स के लिए चले गए थे। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अनंतिम टीम की घोषणा होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं, बुमराह की फिटनेस के बारे में अभी भी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
बुमराह के 10% चांसेज...
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने जसप्रीत बुमराह की चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने की संभावना को काफी कम बताया है। बसित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "हमें पता चलेगा कि बुमराह के बारे में क्या घोषणा की गई है। मुझे लगता है कि उनके टीम में शामिल होने की 10% चांसेज हैं।"
बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा होंगे?
ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा 12 जनवरी तक की जा सकती है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में बुमराह के चोटिल होने के बाद से सभी फैंस ये बात जानने को बेकरार है कि क्या वे इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे? अगर बुमराह इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो ये भारतीय मैनेजमेंट और टीम के लिए बड़ी मुश्किल की बात हो जाएगी।
कब तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए होगा टीम का ऐलान?
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सारी टीमों को 12 जनवरी तक टीम की घोषणा करने को कहा गया है। हालांकि, टूर्नामेंट से एक सप्ताह पहले तक अंतिम 15 सदस्यीय रोस्टर में बदलाव किए जा सकते हैं, जिसकी अंतिम तिथि 13 फरवरी है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होगी, जबकि भारत का पहला मैच 20 फरवरी को हो सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है।
अपडेटेड 21:19 IST, January 9th 2025