Published 20:10 IST, August 1st 2024
डेथ ओवर्स में रिंकू को गेंदबाजी देने से पहले कप्तान सूर्यकुमार ने दिए टिप्स, ऑलराउंडर ने किया खुलासा
तीसरे T20 में मेजबान टीम जब 8 विकेट के नुकसान पर जीत की ओर बढ़ रही थी तब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 19वें ओवर में गेंद रिंकू सिंह के हाथ में थमाई।
SuryaKumar Yadav and Rinku Singh: श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने तीनों मैच में जीत हासिल करते हुए श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया। तीसरे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने डेथ ओवर में रिंकू सिंह और खुद गेंदबाजी की थी। 19वें ओवर में सूर्यकुमार ने रिंकू सिंह से क्यों करवाई गेंदबाजी इस बात का खुलासा खुद रिंकू सिंह ने किया है।
आपको बता दें कि तीसरे टी20 मुकाबले में मेजबान टीम जब 8 विकेट के नुकसान पर 137 रनों का पीछा करते हुए जीत की ओर बढ़ रही थी तब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 19वें ओवर में गेंद रिंकू सिंह के हाथ में थमाई। जबकि उस वक्त टीम इंडिया ते तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का एक ओवर बाकी था। श्रीलंका को 19वें ओवर में 12 गेंद पर नौ रन की जरूरत थी। हालांकि रिंकू ने कप्तान सूर्यकुमार यादव को निराश नहीं किया और अपने एक ओवर में दो विकेट चटकाए। अपने ओवर में उन्होंने सिर्फ तीन रन दिए और कुसल परेरा और रमेश मेंडिस का विकेट चटकाया।
रिंकू सिंह ने किया खुलासा
रिंकू ने बाद में स्वीकार किया कि सूर्या ने उन्हें पहले ही बता दिया था कि जरूरत पड़ने पर उन्हें गेंदबाजी करनी पड़ सकती है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा, 'मैंने घरेलू क्रिकेट में काफी विकेट लिए हैं और मैंने वनडे में भी एक विकेट लिया है। सूर्या ने मुझे श्रृंखला में गेंदबाजी के लिए तैयार रहने के लिए कहा था। हालांकि मैंने इस मैच से पहले गेंदबाजी नहीं की थी। लेकिन सूर्या भाई ने मुझे अपनी गेंदबाजी का अभ्यास करते रहने के लिए कहा था।'
रिंकू ने कहा, 'मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैच के दौरान मुझसे गेंदबाजी करने के लिए कहा जाएगा क्योंकि स्थिति काफी नाजुक थी, लेकिन उन्होंने मुझे गेंदबाजी करने को कहा। और जब मैंने गेंदबाजी शुरू की तो यह भगवान की योजना थी कि दो विकेट मिल गए।'
तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने सुपर ओवर में जीता मुकाबला
आपको बता दें कि तीसरे टी20 मुकाबले में आखिरी ओवर में6 गेंदों पर 6 रन चाहिए थे तो कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुद गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने अपने ओवर में 5 रन ही बनने दिए और दो विकेट निकाले। इस तरह मैच टाई हुआ, जो सुपर ओवर में गया। सुपर ओवर में श्रीलंका से तीन रन बने और भारत ने पहली ही गेंद में चौका जड़कर मैच को अपने नाम कर लिया।
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा की ये हरकत फैंस को नहीं आई रास; सोशल मीडिया पर लगा डाली क्लास, क्या है मामला? | Republic Bharat
Updated 20:10 IST, August 1st 2024