पब्लिश्ड 07:54 IST, January 14th 2025
रोहित शर्मा और गौतम गंभीर में दरार? चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI की तरफ से आ गया बड़ा बयान
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के दौरान कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच मन मुटाव की खबरें आई थी। इसपर BCCI ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत की हार के बाद ऐसी अफवाह उड़ रही है कि टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम का माहौल ठीक नहीं है। गौतम गंभीर ने जब से हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है, तब से भारतीय टीम के प्रदर्शन में भारी गिरावट देखने को मिली है। पहले रोहित एंड कंपनी को अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। फिर एक दशक बाद भारत के हाथ से बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी छिन गई। ऊपर से ऐसी खबरें सामने आ रही है कि टीम के कप्तान रोहित शर्मा, हेड कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच सही तालमेल नहीं है। अब इन तमाम अफवाहों पर बीसीसीआई की तरफ से रिएक्शन आया है।
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर के बीच अनबन की अफवाहों को खारिज कर दिया है। उन्होंने ऐसी सभी खबरों को मीडिया के एक वर्ग में फैलाई जा रही बकवास करार दिया।
रोहित-गंभीर में 'तकरार' पर क्या बोले राजीव शुक्ला?
BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पीटीआई के हवाले से कहा कि यह पूरी तरह से गलत बयान है। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और हेड कोच के बीच कोई मतभेद नहीं है, रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच कोई मतभेद नहीं है। यह सब बकवास है जो मीडिया के एक वर्ग में फैलाया जा रहा है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला बिल्कुल खामोश रहा था। लगातार फ्लॉप शो के बाद उन्होंने सिडनी टेस्ट से बाहर होने का फैसला लिया था। इसके बाद ऐसी खबरें सामने आई कि उन्हें कप्तानी से हटाया जा सकता है। इस बारे में बात करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा, ''ये भी गलत है कि रोहित ने कप्तानी पर जोर दिया है। वो कप्तान हैं। फॉर्म में होना या नहीं होना ये क्रिकेट का हिस्सा है। जब उन्होंने देखा कि वो फॉर्म में नहीं हैं तो उन्होंने खुद को पांचवें टेस्ट से बाहर कर लिया।
बीसीसीआई उपाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय टीम की आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए हाल ही में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। उन्होंने यह भी साफ किया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया की घोषणा 18 या 19 जनवरी को एक बैठक के बाद होगी।
इसे भी पढ़ें: 'मैं तुम्हारे सिर में गोली मारूंगा', युवराज के पिता के इस बयान पर आया कपिल देव का जवाब, बवाल मचना तय!
अपडेटेड 07:54 IST, January 14th 2025