sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:38 IST, January 12th 2025

Champions Trophy के लिए कब होगा टीम इंडिया का ऐलान? BCCI की ओर से आया बड़ा अपडेट

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होना है लेकिन अभी तक भारतीय स्क्वॉड रिलीज नहीं हुआ है। कब आएगा भारत का स्क्वॉड, BCCI ने बता दी है डेट।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Indian Squad for Champions Trophy
Indian Squad for Champions Trophy | Image: AP

Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होना है। ऐसे में अब इस टूर्नामेंट को शुरु होने में 40 दिन भी नहीं रह गए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में भाग लेने वाली आठ टीमों में से 3 टीमों ने अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। लेकिन भारतीय स्क्वॉड का अभी तक कुछ अता-पता नहीं है।

हालांकि टीम इंडिया के स्क्वॉड को लेकर कयास काफी लगाए जा रहे हैं पर अभी तक कुछ फाइनल नहीं हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड कब रिलीज होगा? इसको लेकर BCCI की ओर से रविवार, 12 जनवरी को नया अपडेट आया है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब होगा भारतीय स्क्वॉड का ऐलान?

रविवार, 12 जनवरी को BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत किस तारीख से होगी इसका खुलासा किया। साथ ही साथ ये भी बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड कब रिलीज होगा। राजीव शुक्ला ने एएनआई से बातचीत के दौरान बताया कि 18-19 जनवरी को होने वाली अगली बैठक में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा की जा सकती है।

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरु होगा

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से पाकिस्तान-यूएई में शुरू होगी। हालांकि शुरू में ये उम्मीद की जा रही थी कि अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति आईसीसी के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 12 जनवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वॉड की घोषणा कर देगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान

राजीव शुक्ला द्वारा दिए गए ताजा अपडेट में ये बताया गया कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड की घोषणा 18-19 जनवरी को कर दी जाएगी। उससे पहले बीसीसीआई ने शनिवार, 11 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा कर दी है।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ये टीमें कर चुकीं है स्क्वॉड का एलान

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट का शेड्यूल बीसीसीआई और पीसीबी के बीच विवाद के कारण देरी से घोषित हुआ। इन टीमों में से इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश की टीमों का स्क्वॉड रिलीज कर दिया गया है। 

ये भी पढ़ें- Akaay Kohli Pics: तैमूर-राहा जितना क्यूट है विराट-अनुष्का का लाडला, सामने आया अकाय का मनमोहक चेहरा, VIDEO वायरल

अपडेटेड 18:38 IST, January 12th 2025