अपडेटेड 13 January 2023 at 11:47 IST

Women's IPL: इस दिन BCCI कर सकता है सभी पांच फ्रेंचाइजी के नामों और शहरों का खुलासा

Women's IPL: BCCI कथित तौर पर 25 जनवरी को महिला इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) फ्रेंचाइजी के नाम और शहरों का अनावरण करने वाला है।

Follow : Google News Icon  
Image: BCCI
Image: BCCI | Image: self

Women's IPL: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कथित तौर पर 25 जनवरी को महिला इंडियन प्रीमियर लीग (WIPL) फ्रेंचाइजी के नाम और शहरों का अनावरण करने वाला है। ESPNcricinfo के अनुसार, BCCI उस दिन सभी पांच फ्रेंचाइजी (Women's Indian Premier League) के लिए वित्तीय बोली भी शुरू कर देगा। इच्छुक पार्टियों ने बोलियों को सीलबंद लिफाफों में जमा करा दिया है। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते BCCI द्वारा इनवाइट करने के बाद इच्छुक पार्टियों ने बोलियां लगाई थीं।

इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि BCCI ने पूरे भारत में 10 शहरों को शॉर्टलिस्ट किया है और बोली लगाने वाला एक इंसान एक से ज्यादा शहरों के लिए लड़ सकता है। 10 शहरों और उनके वेन्यू को कथित तौर पर पिछले हफ्ते BCCI द्वारा जारी टेंडर डॉक्यूमेंट में बताया गया था। इससे पहले, Board of Control for Cricket in India ने हर फ्रेंचाइजी को देशभर के छह क्षेत्रों में से एक शहर आवंटित करने की योजना बनाई थी। हालांकि, अब उन्होंने प्लान बदल दिया है और बोलीदाताओं को एक से ज्यादा फ्रेंचाइजी/शहर के लिए लड़ने का मौका दे दिया गया है। हालांकि, सफल बोली लगाने वाले को केवल एक फ्रेंचाइजी/शहर दिया जाएगा।

शॉर्टलिस्ट किए गए शहरों/वेन्यू की लिस्ट-

  • अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम, क्षमता 112,560)
  • कोलकाता (ईडन गार्डन्स, 65,000)
  • चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम, 50,000)
  • बैंगलोर (एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, 42,000)
  • दिल्ली (अरुण जेटली स्टेडियम, 55,000)
  • धर्मशाला (एचपीसीए स्टेडियम, 20,900)
  • गुवाहाटी (बरसापारा स्टेडियम, 38,650)
  • इंदौर (होलकर स्टेडियम, 26,900)
  • लखनऊ (एबी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, 48,800)
  • मुंबई (वानखेड़े/डीवाई पाटिल/ब्रेबॉर्न स्टेडियम)

रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं के IPL का उद्घाटन संस्करण 5 से 23 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट के पहले हर तीन सीजन में फाइनल सहित कुल 22 मैच होंगे। हालांकि, BCCI 2026 से महिला IPL के लिए एक सीजन में 22-34 मैचों के साथ विंडो का विस्तार करने की योजना बना रहा है ।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Hardik Pandya ने विकेट लेने के बाद Virat Kohli से नहीं मिलाया हाथ, Video देख फैंस बोले- 'लगता है सब-कुछ ठीक नहीं'

ये भी पढ़ेंः VIDEO: Dewald Brevis ने SAT20 लीग के पहले मैच में मचाया गदर, बैटिंग देख आएगी डिविलियर्स की याद

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 January 2023 at 11:43 IST