पब्लिश्ड 11:12 IST, January 14th 2025
BCCI ने उठाया सख्त कदम, अब रोहित-कोहली के साथ ज्यादा दिन नहीं रह सकतीं रीतिका-अनुष्का! बदले ये 3 नियम
BCCI New Guidelines: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हाथ से जाने के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के विदेशी दौरों के लिए नए दिशानिर्देश पेश किए हैं।
BCCI New Rules: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ थोड़ा सख्त रवैया अपनाने के मूड में है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हाथ से जाने के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया के विदेशी दौरों के लिए नए दिशानिर्देश पेश किए हैं। बोर्ड ने जो नियम में बदलाव किए हैं उसके अनुसार अब खिलाड़ियों की पत्नी विदेश दौरे पर पति के साथ ज्यादा दिनों तक नहीं रह पाएंगी।
BCCI ने ये सख्त कदम टीम इंडिया के हालिया प्रदर्शन के बाद उठाया है। पिछले 3 महीने रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए अच्छे नहीं रहे हैं। पहले उन्हें घर पर न्यूजीलैंड ने 3-0 से हराकर शर्मसार किया और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही टीम इंडिया पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बल्ले से रन भी नहीं निकले थे। अब बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के लिए कुछ नए दिशानिर्देश पेश किए हैं।
खिलाड़ियों के लिए BCCI का सख्त कदम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने विदेशी दौरों पर क्रिकेटरों के परिवार के साथ बिताए जाने वाले समय को सीमित करने का फैसला किया है। नए नियम के मुताबिक खिलाड़ियों की पत्नियों और परिवारों को 45 दिनों के दौरे के दौरान अधिकतम दो सप्ताह तक रहने की अनुमति मिलेगी। इससे पहले परिवार के सदस्यों को दौरे की पूरी अवधि के दौरान खिलाड़ियों के साथ जाने की अनुमति थी। रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई ने कहा है कि इससे खिलाड़ियों का फोकस बिगड़ता है।
सूत्रों से पता चला है कि अनुष्का शर्मा (विराट कोहली की पत्नी) और अथिया शेट्टी (केएल राहुल की पत्नी) सहित कई क्रिकेटरों की पत्नियां बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान मौजूद थीं। हालांकि, नई नीति के तहत अब इसकी अनुमति नहीं होगी।
टीम इंडिया के लिए BCCI के नए नियम क्या हैं?
क्रिकेटरों की पत्नियां पूरे दौरे पर नहीं रह सकेंगी
अगर विदेशी दौरा 45 दिन से अधिक का है तो खिलाड़ियों की पत्नियां 14 दिन उनके साथ रह सकती हैं, इससे ज्यादा नहीं।
प्रत्येक खिलाड़ी को टीम बस से यात्रा करनी होगी, अलग से यात्रा की अनुमति नहीं है।
खिलाड़ियों को टीम बस में करनी होगी यात्रा
बता दें कि पिछले 2-3 सालों में कई बारे आपने ऐसी खबरें सुनी होगी कि टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी अलग से यात्रा कर रहे हैं और वो टीम के साथ बस में नहीं जाते। हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा। इस कदम का उद्देश्य एकता को बढ़ावा देना और टीम के भीतर बेहतर समन्वय सुनिश्चित करना है। हालिया सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा को अलग-अलग यात्रा करते हुए देखा गया था, लेकिन अब इस प्रथा पर रोक लगा दी गई है।
अपडेटेड 11:12 IST, January 14th 2025