sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:31 IST, January 17th 2025

BCCI हुआ सख्त, विज्ञापन शूट पर रोक तो फैमिली ट्रैवलिंग पर भी चली कैंची... क्रिकेटरों के लिए जारी नई गाइडलाइन में क्या-क्या?

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जिस तरह से टीम इंडिया ने लचर प्रदर्शन कर सीरीज को गंवा दिया उसके बाद से बीसीसीआई खिलाड़ियों पर कड़ा एक्शन लेने के मोड में आ गई है।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
BCCI New Guideline for Indian Players
BCCI New Guideline for Indian Players | Image: PTI

BCCI New Rule List: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जिस तरह से टीम इंडिया ने लचर प्रदर्शन कर सीरीज को गंवा दिया उसके बाद से बीसीसीआई खिलाड़ियों पर कड़ा एक्शन लेने के मोड में आ गई है। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ियों ने लिए नई गाइडलाइन पारित की है। जिसका अगर खिलाड़ियों ने पालन नहीं किया तो उनपर सख्त एक्शन लिया जा सकता है।

बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया पर निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के अनुशासन और यूनिटी को बनाए रखने के लिए नए नियम को जारी किया है, जिसे सभी खिलाड़ियों को मानना अनिवार्य है। इससे किसी भी प्लेयर को छूट नहीं मिलेगी।

बीसीसीआई ने कोच, कप्तान और चीफ सिलेक्टर्स के साथ की थी मीटिंग

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे से लौटे टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर, चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर और कप्तान रोहित शर्मा की एक मीटिंग हुई थी। जिसमें खिलाड़ियों के खेल से लेकर कई मुद्दे पर चर्चा हुई। इन सारी बातों के बाद से BCCI ने खिलाड़ियों ने लिए 10 सख्त नियम लागू किए हैं।  हैं। इसके साथ ही बोर्ड ने ये भी साफ कर दिया है कि अगर कोई खिलाड़ी इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे कड़ी सजा दी जाएगी।

क्या हैं बीसीसीआई के नए नियम

  • फैमिली ट्रैवलिंग नियमों में हुआ बदलाव- BCCI ने खिलाड़ियों के फैमिली ट्रैवलिंग नीति में बदलाव करते हुए 45 दिन के किसी टूर पर परिवार को सिर्फ 14 दिन साथ रहने की छूट दी है। इन 14 दिनों में बोर्ड उनके रहने का खर्च उठाएगी। बाकी चीजों के लिए खिलाड़ियों को खुद पे करना होगा।
  • डोमेस्टिक क्रिकेट हुआ अनिवार्य- बीसीसीआई के नए नियम के मुताबिक  हर इंडियन प्लेयर को घरेलू क्रिकेट यानी डोमेस्टिक क्रिकेट खेलना जरूरी है। अगर को ई खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट का हिस्सा नहीं लेता है तो फिर उसके टीम इंडिया के रास्ते बंद हो जाएंगे।
Image
  • सभी खिलाड़ियों को टीम के साथ करना होगा सफर- BCCI के नए नियम के अनुसार सभी खिलाड़ियों को टीम के साथ ट्रैवल करना होगा। ये टीम के अनुश्सन और यूनिटी के लिए बनाया नियम है।
  • एड और ब्रांड प्रमोशन पर लगा बैन- बोर्ड ने खिलाड़ियों को किसी टूर या सीरीज के दौरान विज्ञापन और ब्रांड प्रमोशन पर रोक लगा दी है। ये फैसला इसलिए लिया गया है ताकि खिलाड़ियों का ध्यान न भटके और उन्हें ये एहसास रहे कि उनकी पहली जिम्मेदारी देश के लिए खेलना है।
  • सीरीज खत्म होने के बाद सारे खिलाड़ी साथ में जाएंगे घर- बीसीसीआई के नए नियम के मुताबिक अगर कोई मैच जल्द या सीरीज जल्दी खत्म हो जाती है तो अवधि पूरा होने के बाद ही खिलाड़ी टीम का साथ छोड़ेंगे। इससे पहले वह अपने घर नहीं जा सकते हैं, जिससे की टीम में किसी तरह का भेदभाव ना हो।
Image

खिलाड़ियों के सामान ले जाने पर भी लगी लिमिट

इन पांच अहम नियम के अलावा बीसीसीआई ने मैच से लेकर प्रैक्टिस सेशन तक हर वक्त सभी खिलाड़ियों को एक साथ ट्रैवल करना अनिवार्य कर दिया है। सीरीज के दौरान सामान पर भी लिमिट तय कर दी गई है।

Image

अगर किसी खिलाड़ी ने की मनमानी तो क्या होगा अंजाम?

BCCI की नई गाइडलाइन में 10 तरह के दिशा-निर्देश दिए हुए हैं। अगर कोई भी खिलाड़ी इनका पालन नहीं करता है और इन नियमों को तोड़ता है तो उसके परिणाम बहुत बुरे हो सकते हैं। खिलाड़ी का करियर पर भी आंच आ सकती है, उनका क्रिकेट
करियर 2-3 साल के लिए बेकार हो सकता है।

BCCI ने नई गाइ़डलाइन जारी करते हुए कहा कि अगर कोई खिलाड़ी बात नहीं मानता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए वो आजाद है। इसके तहत बोर्ड ने निलंबित किए जाने जैसे प्रावधान रखे हैं। सजा के तौर पर खिलाड़ियों की मैच फीस या कॉन्ट्रैक्ट फीस काटी जा सकती है। इसके अलावा उस खिलाड़ी का कॉन्ट्रैक्ट भी रद्द किया जा सकता है। वहीं अगर BCCI को ये लगता है कि इस खिलाड़ी ने बहुत बड़ी गलती की है तो वो उस खिलाड़ी के आईपीएल समेत दूसरे किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने पर रोक लगा सकता है। जाहिर है अगर बीसीसीआई किसी खिलाड़ी के खिलाफ ऐसे कड़ा रुख अपनाता है तो उसकी टीम में वापसी के रास्ते लंबे समय के लिए बंद हो जाएगा और ऐसे में उसके करियर के बर्बाद होने का भी खतरा रहेगा।

ये भी पढ़ें- मनु भाकर, गुकेश समेत चार को राष्ट्रपति मुर्मू ने खेल रत्न पुरस्कार से किया सम्मानित

अपडेटेड 16:31 IST, January 17th 2025