sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 23:32 IST, January 19th 2025

बीसीसीआई का निर्देश: किसी के लिए अलग वाहन नहीं, सभी खिलाड़ी टीम बस से करेंगे यात्रा

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ‘10-सूत्रीय  दिशानिर्देशों’ का कार्यान्वयन बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) द्वारा बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) को सूचित करने के साथ शुरू हो गया है जिसमें अभ्यास के लिए स्टेडियम जाने के लिए किसी भी खिलाड़ी के लिए अलग वाहन की व्यवस्था नहीं की गयी।

Follow: Google News Icon
  • share
Team India in huddle
Team India in huddle | Image: BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ‘10-सूत्रीय  दिशानिर्देशों’ का कार्यान्वयन बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) द्वारा बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) को सूचित करने के साथ शुरू हो गया है जिसमें अभ्यास के लिए स्टेडियम जाने के लिए किसी भी खिलाड़ी के लिए अलग वाहन की व्यवस्था नहीं की गयी। 

टीम के सभी खिलाड़ियों और सहयोगी सदस्यों ने एक ही बस से होटल से स्टेडियम तक की यात्रा की। भारतीय टीम 22 जनवरी को ईडन गार्डन्स में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला के शुरुआती मैच के लिए कोलकाता में है। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट श्रृंखला में शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई ने 10 सूत्रीय दिशा निर्देश जारी किए है। इस दिशानिर्देश के अनुसार, ‘‘सभी खिलाड़ियों को निर्धारित अभ्यास सत्र की पूरी अवधि के लिए रुकना होगा और आयोजन स्थल तक एक साथ यात्रा करनी होगी। यह नियम खिलाड़ियों की प्रतिबद्धता सुनिश्चित करता है और टीम के भीतर एक मजबूत कार्य नीति को बढ़ावा देता है।’’ 

भारत के एकदिवसीय और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा पहले ही इस दिशानिर्देश के कुछ प्रवधानों पर अपनी आपत्ति व्यक्त कर चुके हैं। यह हालांकि समझा जाता है कि बीसीसीआई ने पहले ही इन 10 दिशानिर्देशों में एक को तो लागू कर दिया है। नए दिशानिर्देशों को कैब सहित भारत-इंग्लैंड मैचों की मेजबानी करने वाले सभी राज्य क्रिकेट बोर्डों के साथ साझा किया गया था। 

कैब अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने नयी व्यवस्था की पुष्टि की और नीतियों का पालन करने के लिए संघ की प्रतिबद्धता व्यक्त की। स्नेहाशीष ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई के 10-सूत्रीय दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए, बंगाल क्रिकेट संघ ने परिवहन के लिए विशेष तौर पर किसी अलग साधन का इंतजाम नहीं किया है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम के लिए केवल एक टीम बस की व्यवस्था की गई है। क्रिकेटरों के लिए कोई निजी वाहन नहीं होगा। हमें दिशानिर्देशों का पालन करना होगा, जिसमें स्पष्ट रूप से कहा गया है कि सभी खिलाड़ियों से अभ्यास सत्रों और मैचों के लिए टीम के साथ यात्रा करने की उम्मीद की जाती है। ’’ 

अतीत में कुछ वरिष्ठ क्रिकेटरों ने निजी वाहनों में स्टेडियमों तक यात्रा की है। ऑस्ट्रेलिया दौरों पर भी दो बड़े खिलाड़ी अपने परिवार के साथ अलग-अलग यात्रा करते थे। नए नियमों को अमल में लाने के बाद पहली बार भारतीय दल टीम बस में ईडन गार्डन्स पहुंचा। मुख्य कोच गौतम गंभीर बस से सबसे पहले उतरे, उनके बाद उनके सहयोगी स्टाफ और खिलाड़ी, जिनमें कप्तान सूर्यकुमार यादव और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी शामिल थे। 

ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी में सूर्यकुमार की कमी खलेगी, वो ‘एक्स-फैक्टर’ साबित हो सकते थे: सुरेश रैना

अपडेटेड 23:32 IST, January 19th 2025