sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:27 IST, December 23rd 2024

BREAKING: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच BCCI ने मोहम्मद शमी पर दिया बड़ा अपडेट, साफ कर दी सारी तस्वीर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है और सारी तस्वीर साफ कर दी है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Mohammed Shami
Mohammed Shami | Image: AP

BCCI Give Medical & Fitness Update on Mohammed Shami: भारत और ऑस्ट्रेलिया (AUS v IND) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) जारी है। मेलबर्न में सीरीज का चौथा मैच खेला जाने वाला है। 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की तैयारियां जोरों पर हैं।

BGT के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। BCCI ने शमी (Shami) की फिटनेस को लेकर अहम जानकारी दी है और सारी तस्वीर साफ कर दी है। 

BGT में नहीं होगी शमी की एंट्री

BCCI ने रविवार को बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि वर्तमान चिकित्सा मूल्यांकन के आधार पर BCCI मेडिकल टीम ने तय किया है कि शमी (Shami) के घुटने को गेंदबाजी करने तक फिट होने के लिए और समय की जरूरत है। नतीजतन उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के बचे हुए दो टेस्ट मैचों में सिलेक्शन के लिए उपयुक्त नहीं माना गया है। यानि BCCI ने साफ कर दिया है कि शमी (Shami) BGT में नहीं खेलेंगे, जैसा कि खबरों में दावा किया जा रहा था।

रोहित ने भी किया था शमी की वापसी का जिक्र

मोहम्मद शमी समय-समय पर लगातार अभ्यास के फोटो और वीडियो डाल अपनी वापसी के संकेत देकर फैंस में जोश भर रहे थे। इतना ही नहीं हाल ही में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी ऑस्ट्रेलिया में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि शमी के लिए दरवाजे खुले हुए हैं। 

एड़ी की समस्या से उबर चुके हैं शमी

BCCI के मुताबिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उसकी मेडिकल टीम भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की दाहिनी एड़ी की सर्जरी के बाद उनकी रिकवरी और पुनर्वास पर उनके साथ मिलकर काम कर रही है। शमी एड़ी की इस समस्या से पूरी तरह उबर चुके हैं। शमी BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मेडिकल स्टाफ के मार्गदर्शन में रिहैबिलिटेशन जारी रखेंगे और खेल के सबसे लंबे प्रारूप की मांगों को पूरा करने के लिए जरूरी गेंदबाजी क्षमता को पूरा करेंगे। विजय हजारे ट्रॉफी में उनकी भागीदारी उनके घुटने में सुधार पर निर्भर करेगी।

रणजी ट्रॉफी में की थी धांसू बॉलिंग

बता दें कि मोहम्मद शमी ने रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में धांसू गेंदबाजी की थी। शमी ने नवंबर में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी मैच में 43 ओवर फेंके थे। इसके बाद, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के सभी 9 मैच खेले, जहां उन्होंने टेस्ट मैचों के लिए तैयार होने के लिए अपनी गेंदबाजी का दायरा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त गेंदबाजी सत्र में भी भाग लिया था, हालांकि बॉलिंग वर्कलोड के कारण जोड़ों पर भार बढ़ने के कारण उनके बाएं घुटने में हल्की सूजन आ गई है।

ये भी पढ़ें- सचिन तेंदुलकर के जिगरी दोस्त विनोद कांबली की फिर बिगड़ी तबियत, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती; सामने आया VIDEO

अपडेटेड 19:54 IST, December 23rd 2024