पब्लिश्ड 21:47 IST, September 28th 2024
BREAKING: बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, दो खिलाड़ियों की सरप्राइज एंट्री
बांग्लादेश के खिलाफ आगामी T20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया है। BCCI ने सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम चुनी है।
IND v BAN: भारत (India) और बांग्लादेश ( Bangladesh ) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच जारी है। कानपुर (Kanpur) में खेले जा रहे इस टेस्ट के बाद भारत (India) को बांग्लादेश के खिलाफ T20 सीरीज खेलनी है। तीन मैचों की इस T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो गया है।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार, 28 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम (Indian Team) की घोषणा की है। BCCI ने सूर्यकुमार यादव ( Suryakumar Yadav ) की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम चुनी है, जिसमें एक खिलाड़ी की सरप्राइज एंट्री हुई है।
यहां देखें भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव।
इस खिलाड़ी की सरप्राइज एंट्री
हम जिस सरप्राइज एंट्री की बात कर रहे हैं, वो खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि भारत के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) हैं, जिन्होंने IPL में अपनी गति के साथ सनसनी मचाई थी। ये स्पीड स्टार गेंदबाज चोट के बाद वापसी करता हुआ नजर आएगा। IPL में महज 4 मैच खेलकर ही मयंक (Mayank) ने सिलेक्टर्स को इतना प्रभावित किया कि उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल गई। बता दें कि मयंक ने इस साल लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के लिए अपना IPL डेब्यू किया था और आग उगलती गेंदों के साथ तहलका मचा डाला था। मयंक ने 4 मैच खेले, जिसमें 6.99 की इकोनॉमी के साथ 7 विकेट चटकाए। अब वो जल्द इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं।
22 वर्षीय मयंक (Mayank) के अलावा 15 सदस्यीय टीम में एक और सरप्राइज एंट्री हुई है। जी हां सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए IPL 2024 में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) को भी मौका दिया गया है। बता दें कि नीतीश (Nitish) को जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ हालिया T20 सीरीज के लिए भी चुना गया था, लेकिन सीरीज से ठीक कुछ दिन पहले उन्हें स्पोर्ट्स हर्निया हो गया और वो टीम से बाहर हो गए।
भारत-बांग्लादेश की T20 सीरीज
बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज की शुरुआत 6 अक्टूबर को ग्वालियर से होगी। दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी T20 मुकाबला हैदराबाद में होगा।
ये भी पढ़ें- कानपुर टेस्ट खेल रहे दिग्गज भारतीय स्पिनर अश्विन ने की CM योगी की तारीफ, बोले- बहुत दूर…
अपडेटेड 22:03 IST, September 28th 2024