sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:59 IST, October 21st 2024

36 साल बाद न्यूजीलैंड से मिली हार ने BCCI को किया मजबूर, इस स्टार खिलाड़ी को टीम में भेजा

बेंगलुरु टेस्ट में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद हर कोई निराश है। BCCI ने इस हार के बाद बड़ा कदम उठाते हुए स्टार खिलाड़ी को टीम में भेजा है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
bcci add washington sundar in indian squad for second and third test against new Zealand
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान | Image: BCCI

Indian Squad for Second and Third Test Against New Zealand: टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में पिछले कुछ समय से चल रहा भारत (India) का विजय रथ रुक गया है। टीम इंडिया (Team India) को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। 

बेंगलुरु ( Bengaluru ) में खेले गए पहले टेस्ट में भारत (India) को 8 विकेट से शिकस्त मिली थी। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने 36 साल बाद भारत (India) को उसी के घर पर टेस्ट मैच हराया था। करीब 4 दशक बाद न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ मिली इस हार ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सोचने पर मजबूर कर दिया। BCCI ने इस हार के बाद बड़ा कदम उठाते हुए एक स्टार खिलाड़ी को टीम में भेजा है। 

भारतीय टीम में इस स्टार खिलाड़ी की वापसी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार, 20 अक्टूबर को न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए टीम का ऐलान किया। BCCI की नेशनल सिलेक्शन कमेटी ने दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को चुना है। बाकी टीम सेम है। सिर्फ वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को जोड़ा गया है। इस तरह अंतिम दो मैचों के लिए 16 सदस्यीय टीम का चुनी गई है। सुंदर (Sundar) उपयोगी ऑलराउंडर हैं, जो बल्ले और गेंद, दोनों के साथ मैच का रुख पलटने का मादा रखते हैं। 

रणजी ट्रॉफी में जड़ा शानदार शतक

25 वर्षीय वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्हें जब-जब भारत के लिए खेलने का मौका मिला है, उन्होंने सबको प्रभावित किया है। बल्ले और गेंद, दोनों के साथ वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने शत प्रतिशत योगदान दिया है। उनके हालिया परफॉर्मेंस की बात करें तो वॉशिंगटन (Washington) ने मौजूदा 2024 रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) टूर्नामेंट में तमिलनाडु (Tamil Nadu) के लिए खेलते हुए दिल्ली (Delhi) के खिलाफ मैच में शानदार जड़ा है। वॉशिंगटन (Washington) ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने के टीम मैनेजमेंट के फैसले को सही साबित करते हुए 152 रन बनाए। 

अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव , मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, वॉशिंगटन सुंदर।

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड (IND v NZ) के बीच 24 अक्टूबर से पुणे में दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा, जिसके लिए भारतीय टीम पुणे पहुंच चुकी है। टीम इंडिया (Team India) कल अभ्यास शुरू कर सकती है। बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 46 रन पर ऑलआउट हो गई थी और यही उसकी हार का कारण बना, लेकिन दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया (Team India) मजबूत वापसी करना चाहेगी।

ये भी पढ़ें- बजरंग-विनेश और साक्षी मलिक में दरार! ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान ने जीजा-साली पर साधा निशाना, बवाल तय!

अपडेटेड 20:28 IST, October 21st 2024