Published 11:09 IST, December 20th 2024
'कोहली कप्तान होते तो यूं छोड़कर नहीं जाते अश्विन', टीम इंडिया में दरार! पूर्व क्रिकेटर का बड़ा दावा
Ashwin: ब्रिस्बेन में खेले गए टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया था।
Basit Ali On Ravichandran Ashwin Retirement: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले गए टेस्ट मैच के बाद टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास लेकर सबको हैरान कर दिया। अश्विन ने जिस समय पर रिटायरमेंट लेने का फैसला किया है उसको लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। वहीं, ऊपर से स्टार स्पिनर के पिता ने यह कहकर मुद्दे को और बढ़ा दिया कि भारतीय टीम में उनके बेटे का अपमान हो रहा था। अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने बड़ा दावा किया है।
बासित अली ने रविचंद्रन अश्विन के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर पर भी आरोप लगाए हैं और साथ ही ये कहा कि अगर विराट कोहली कप्तान होते तो वो अश्विन को अभी संन्यास नहीं लेने देते। ब्रिस्बेन टेस्ट के 5वें दिन एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था जिसमें अश्विन पूर्व कप्तान के बगल में बैठे थे। दोनों अनुभवी खिलाड़ी काफी भावुक दिखाई दे रहे थे और विराट कोहली ने अश्विन को गले लगाया था।
'कोहली होते तो अश्विन को नहीं जाने देते'
अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने कहा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बीच में रविचंद्रन अश्विन को संन्यास नहीं लेना चाहिए था। उनका मानना है कि अगर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने का फैसला किया था तो उन्हें आखिरी मैच तक रुकना था।
बासित अली ने कहा, ''मैंने उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी और ऐसा लगा जैसे उन्होंने कई चीजों के बारे में बात नहीं की। मैं गारंटी दे सकता हूं कि अगर विराट कोहली कप्तान होते तो अश्विन को सीरीज के बीच में रिटायर नहीं होने देते।''
रोहित-गंभीर से हुई गलती?
पूर्व पाक क्रिकेटर ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और गौतम गंभीर को भी आड़े हाथों लिया। बासित अली ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन को न्यूजीलैंड सीरीज के बाद ही संन्यास ले लेना चाहिए था क्योंकि वाशिंगटन सुंदर को दूसरे टेस्ट के लिए बुलाया गया था, या इस पांच मैचों की सीरीज़ के बाद ऐसा होना चाहिए था। मुझे लगता है कि अश्विन को तीन टेस्ट के बाद संन्यास लेने देना रोहित शर्मा और गौतम गंभीर का गलत फैसला था। उन्हें उनके साथ बैठना चाहिए था और उन्हें समझाना चाहिए था कि भारत को इन दो टेस्ट मैचों के लिए उनकी जरूरत है।
रविचंद्रन अश्विन का करियर
दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पिछले एक दशक से टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं। स्टार स्पिनर वर्ल्ड कप 2011 विनिंग टीम और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 विजेता टीम का हिस्सा भी थे। दाएं हाथ के स्पिनर भारत के लिए टेस्ट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अश्विन ने भारत के लिए कुल 106 मैच खेले हैं और 537 विकेट चटकाए हैं। वहीं अश्विन के नाम ODI में 156 और T20I में 72 विकेट हैं। गेंदबाजी के साथ-साथ अश्विन ने भारत के लिए बल्ले से भी कई अहम पारियां खेली हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 3503 रन हैं, जिसमें 6 शतक और 14 अर्धशतक शामिल है।
इसे भी पढ़ें: 21 गेंद... 54 रन, ऋचा घोष ने मचाया कोहराम, बना दिया महिला T20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड
Updated 11:09 IST, December 20th 2024