sb.scorecardresearch

Published 08:09 IST, August 30th 2024

विराट कोहली को 'जख्म' देने वाले भारतीय गेंदबाज ने लिया संन्यास, डेब्यू सीरीज में ही मचाई थी सनसनी

Barinder Sran Retirement: बरिंदर सरन वही गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस को बड़ा झटका दिया था।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
barinder sran announced retirement takes virat kohli wicket in ipl 2016 final
बरिंदर सरन ने आईपीएल 2016 के फाइनल में कोहली को आउट किया था | Image: IPL/BCCI

Barinder Sran Retirement: शिखर धवन के बाद एक और भारतीय खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। 2016 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने गुरुवार, 29 अगस्त को सोशल मीडिया के जरिए रिटायरमेंट का ऐलान किया। बरिंदर सरन वही गेंदबाज हैं जिन्होंने आईपीएल 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस को बड़ा झटका दिया था और साथ ही विराट कोहली का सपना भी तोड़ा था।

हम बात कर रहे हैं आईपीएल 2016 की जिसमें RCB के स्टार बल्लेबाज और तत्कालीन कप्तान विराट कोहली शानदार लय में थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाइनल तक का सफर तय किया था और खिताबी भिड़ंत में उनका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से था। किंग कोहली महारिकॉर्ड बनाने के करीब थे। वो 54 के स्कोर पर खेल रहे थे और टूर्नामेंट में 1000 रन बनाने से महज 27 रन दूर थे। वो जब तक क्रीज पर थे RCB की उम्मीदें कायम थी, लेकिन बरिंदर सरन की एक गेंद ने उनके आईपीएल जीतने के सपने को चकनाचूर कर दिया।

बरिंदर सरन ने तोड़ा था कोहली का सपना

आईपीएल 2016 के फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 208 रनों का पहाड़ खड़ा किया था। हालांकि, विराट कोहली पूरे सीजन जिस अंदाज में खेल रहे थे उसको देखते हुए ये लक्ष्य भी छोटा लग रहा था। लेकिन जब 54 के निजी स्कोर पर वो बरिंदर सरन की अंदर आती गेंद पर चकमा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए। कोहली के आउट होते ही RCB की बैटिंग ताश के पत्तों की तरह ढह गई और सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 8 रन से हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया।

तेज गेंदबाज बरिंदर सरन 

डेब्यू सीरीज में किया था कमाल

आईपीएल में प्रभावित करने के बाद बरिंदर सरन ने भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ खींचा। उस समय टीम इंडिया को एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तलाश थी। एमएस धोनी की कप्तानी में बरिंदर सरन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिला। जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू सीरीज में उन्होंने कमाल किया और दो मैच में 6 विकेट अपने नाम किए और उन्हें 'मैन ऑफ द सीरीज' चुना गया। हालांकि बरिंदर सरन इसके बाद कभी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल सके। पंजाब के बरिंदर सरन ने भारत के लिए कुल 8 मैच खेले और 13 विकेट अपने नाम किए। 

इसे भी पढ़ें: 'भगवान' के बाद सिर्फ मैं... गिल मेरे आगे कुछ नहीं, विराट कोहली के इस वीडियो पर बवाल, जानें सच

Updated 08:09 IST, August 30th 2024