sb.scorecardresearch

Published 17:49 IST, September 3rd 2024

PAK v BAN: पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत के बाद क्या बोले बांग्लादेश के चीफ एडवाइडर मोहम्मद यूनुस?

बांग्लादेश (Bangladesh) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट जीत दर्ज की है। बांग्लादेश सरकार के चीफ एडवाइजर मोहम्मद युनूस ने इस पर रिएक्शन दिया है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
bangladesh historic win against pakistan in test muhammad yunus reaction
बांग्लादेश की ऐतिहासित जीत पर क्या बोले मोहम्मद यूनुस? | Image: BCB

PAK v BAN Test Series: विरोध प्रदर्शन, आगजनी और लंबी अशांति के बाद अब बांग्लादेश (Bangladesh) को एक बड़ी खुशखबरी मिली है। बांग्लादेश (Bangladesh) में काफी समय बाद खुशी की लहर देखने को मिल रही है और ऐसा हो भी क्यों न। बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Tem) ने काम ही ऐसा किया है। 

वो खेल जिसके साथ लोगों की भावनाएं जुड़ी होती हैं, उसी खेल ने बांग्लादेश (Bangladesh) को खुशी का मौका दिया है। दरअसल बांग्लादेश (Bangladesh) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। बांग्लादेश (Bangladesh) ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ फतह हासिल की है। बांग्लादेश (Bangladesh) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से धूल चटाई है और इतिहास रचा है।

बांग्लादेश (Bangladesh) ने मंगलवार को पाकिस्तान (Pakistan) को दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से हराकर 2-0 से टेस्ट सीरीज जीत ली और क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार है कि बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराया है। बांग्लादेश ने इससे पहला पाकिस्तान को एक मैच भी नहीं हराया था, लेकिन अब उसने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज ही जीत ली है। पाकिस्तान (Pakistan) पर इस ऐतिहासिक जीत के बाद बांग्लादेश के चीफ एडवाइजर मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) ने बांग्लादेश टीम (Bangladesh Team) को बधाई दी है। उन्होंने क्या कहा है, आइए बताते हैं। 

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया गया है, जिसमें मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) का टीम के लिए बधाई संदेश लिखा गया है। इसमें मोहम्मद यूनुस (Muhammad Yunus) ने कहा-

सरकार और मेरी तरफ से आपको दिल से शुभकामनाएं। पूरे देश को आप पर गर्व है। 

दूसरे मैच का लेखा-जोखा

दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहली पारी में 274, जबकि बांग्लादेश ने 262 रन बनाए, लेकिन पाकिस्तान टीम दूसरी पारी में 172 रन पर ही ढेर हो गई और बांग्लादेश ने 185 रन बनाकर मैच जीत लिया। बांग्लादेश की तरफ से लिटन दास ने पहली पारी में शतक जड़ा। वहीं मेहदी हसन मिराज और हसन महमूद ने मैच में पंजा खोला। मेहदी हसन ने जहां पहली पारी तो वहीं हसन महमूद ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। प्लेयर ऑफ द मैच लिटन दास, जबकि प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मेहदी हसन को दिया गया। 

ये भी पढ़ें- जय शाह को ICC में मिलेगी कितनी सैलरी? BCCI के मुकाबले ज्यादा या कम कितनी होगी कमाई; यहां जान लीजिए

Updated 17:49 IST, September 3rd 2024