Published 19:13 IST, August 6th 2024
Bangladesh Coup: शेख हसीना के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम आएगी भारत, पूर्व कप्तान के घर हुई आगजनी
Bangladesh Coup: शेख हसीना के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम आएगी भारत, पूर्व कप्तान के घर हुई आगजनी
Bangladesh Coup: भारत (India) के पड़ोसी बांग्लादेश (Bangladesh) में इस वक्त ऐसी खलबली मची हुई है कि पूरी दुनिया की निगाहें इसी देश पर हैं। विरोध प्रदर्शन हिंसक प्रदर्शन में बदला और बांग्लादेश में तख्तापलट (Bangladesh Coup) हो गया। बांग्लादेश (Bangladesh) में हालात बेहद नाजुक हैं।
प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया है। फिलहाल वो भारत (India) में हैं। उनके भारतीय वायुसेना हिंडन एयरबेस में होने की जानकारी है। ये भी कहा जा रहा है कि वो कुछ दिनों तक दिल्ली में रह सकती हैं, क्योंकि उनके यूके में रहने को लेकर बात नहीं बन पा रही है। इस बीच हम आपको एक बड़ी जानकारी दे रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम (Bangladesh Cricket Team) भी भारत आने वाली है।
पूर्व कप्तान के घर लगा दी गई आग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंसक प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा (Mashrafe Bin Mortaza) के घर को आग लगा दी, क्योंकि वो शेख हसीना के बेहद करीबी माने जाते थे। मुर्तजे (Mortaza) के बारे में बताएंगे, लेकिन आपको ये बताते हैं कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत किस लिए आएगी। दरअसल बांग्लादेश को भारत के खिलाफ टेस्ट और T20 सीरीज खेलनी है, जो सितंबर और अक्टूबर में होगी। इसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत आएगी, हालांकि इसमें थोड़े दिन हैं।
अब बात करते हैं मुर्तजा की। 40 साल का ये पूर्व बांग्लादेशी कप्तान खुलना डिवीजन में नरैल-2 से सांसद है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में बांग्लादेश में हुए आम चुनाव में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग (Awami League) के उम्मीदवार के रूप में लगातार दूसरी बार जीत हासिल की थी। प्रदर्शनकारी इस कदर भड़के हुए हैं कि बांग्लादेश की संसद, प्रधानमंत्री आवास और देश के चीफ जस्टिस के घर में घुसकर तोड़फोड़ और लूटपाट की है। क्रिकेटर मशरफे मुर्तजा के घर तो आग तक लगा दी गई।
मुर्तजा का क्रिकेट करियर
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर मुर्तजा (Mortaza) के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश (Bangladesh) के लिए 308 मैच खेले हैं, जबकि 117 मैचों में कप्तानी की है, जो एक रिकॉर्ड है। अपने 19 साल लंबे करियर में उनके नाम कुल 389 विकेट हैं। मुर्तजा ने 36 टेस्ट, 220 वनडे और 54 T20 मैचों को मिलाकर कुल 2947 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद मुर्तजा ने राजनीति में एंट्री मारी थी। वो 2018 में शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी से जुड़े थे। वो नरैल-2 से दो बार सांसद चुने गए हैं।
BCB अध्यक्ष ने भी बांग्लादेश छोड़ा
बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन और सैन्य तख्तापलट के बाद माहौल बेहद खराब है। प्रदर्शनकारी जान लेने पर उतारूं हैं। इस बीच खबर है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष नजमुल हसन (Najmul Hasan), जो अवामी लीग के मौजूदा सांसद और बांग्लादेश के खेल मंत्री (Bangladesh Sports Minister) भी हैं, ने भी देश छोड़ दिया है। बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद बांग्लादेश क्रिकेट संकट में है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से बांग्लादेश 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप की भी मेजबानी सौंपी गई है। शेड्यूल के मुताबिक अक्टूबर में इस ICC इवेंट का आयोजन होना है, लेकिन अब बांग्लादेश में मची उथल-पुथल के बाद ये तय है कि महिला T20 वर्ल्ड कप बांग्लादेश में नहीं होगा।
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने बांग्लादेश ए टीम का पाकिस्तान दौरा भी स्थगित कर दिया है। BCB ने सोमवार को घोषणा की कि वो वर्तमान राजनीतिक संकट के कारण अपनी आगामी ए टीम के पाकिस्तान दौरे को दो दिन के लिए पुनर्निर्धारित कर रहा है।
Updated 19:16 IST, August 6th 2024