Published 08:37 IST, October 7th 2024
IND vs BAN: T20 में भारत ने धोया तो तिलमिलाए बांग्लादेशी कप्तान शंटो, किसपर फोड़ा हार का ठीकरा?
IND vs BAN 1st T20: भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंद दिया। शर्मनाक हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शंटो काफी गुस्से में दिखे।
IND vs BAN 1st T20: बांग्लादेश की टीम भारत में बुरी तरह से फंसी हुई है। टेस्ट सीरीज के बाद अब टी20 में भी उनकी लुटिया डूबती हुई दिख रही है। रविवार को ग्वालियर में खेले गए पहले T20 में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंद दिया। शर्मनाक हार के बाद बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शंटो काफी गुस्से में दिखे। उन्होंने साफ-साफ कह दिया कि इस मैच में हमारे पास कोई प्लान नहीं था।
ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में बांग्लादेश की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। उन्होंने महज 57 रनों पर 5 विकेट खो दिए और वहां से उभर पाना मुश्किल था। ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज ने 35 रनों की कीमती पारी खेलकर जैसे-तैसे बांग्लादेश को 120 रनों के पार पहुंचाया, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने टहलते-टहलते इस टारगेट का पीछा कर लिया।
बांग्लादेशी कप्तान ने किसपर फोड़ा हार का ठीकरा?
जिस पिच पर बांग्लादेशी बल्लेबाज एक-एक रन के लिए तरस रहे थे वहीं पर भारतीय बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बैटिंग कर बता दिया कि दोनों टीमों में जमीन-आसमान का अंतर है। मैच हारने के बाद बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शंटो अपने बल्लेबाजों पर भड़कते दिखे।
मैच के बाद शंटो ने कहा, ''मुझे लगता है कि हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही। टी20 में पहले छह ओवर अहम होते हैं लेकिन हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।. योजना सकारात्मक क्रिकेट खेलने की थी लेकिन हमें कुछ ओवरों का प्रबंधन करना था कि हम किस तरह से खेलना चाहते हैं। ऐसा लगता है कि हमारे पास ज्यादा योजना नहीं थी लेकिन हमें अगले मैच में उचित प्लान बनाने की जरूरत है। हमें स्ट्राइक रोटेट करने पर ध्यान देने की जरूरत है।''
बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शंटो ने आगे कहा कि अगर हम विकेट हाथ में रखें तो अच्छा स्कोर बना सकते हैं। हमने ज्यादा रन नहीं बनाए। रिशद ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन हमारे पास पर्याप्त रन नहीं थे।
अर्शदीप सिंह को मिला 'मैन ऑफ द मैच'
टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे अर्शदीप सिंह ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी के धार से विपक्षी बल्लेबाजों के होश उड़ा दिए। बाएं हाथ के पेसर ने 3.5 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया। बल्लेबाजी की बात करें तो संजू सैमसन ने 19 गेंदों पर 29 रनों की अच्छी पारी खेली। संजू ने कई आकर्षक शॉट लगाए। युवा ओपनर अभिषेक शर्मा 16 रन बनाकर रन आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए 29 रन बनाए। इसके बाद स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने जलवा दिखाया और 243.75 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 16 गेंदों पर 39 रन बनाए और भारत को 49 गेंद रहते जीत दिला दी।
Updated 08:37 IST, October 7th 2024