Published 17:07 IST, September 26th 2024
शाकिब अल हसन ने किया रिटायरमेंट का ऐलान, भारत के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं?
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने खुलासा करते हुए कहा कि वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
Shakib Al Hasan: बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। शाकिब ने टेस्ट क्रिकेट के लिए तत्काल प्रभाव से नहीं लेकिन टी20 के लिए उन्होंने अपने संन्यास का एलान कर दिया।
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने खुलासा करते हुए कहा कि वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद से टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। इसका साफ मतलब है कि वे कल से यानी 27 सितंबर से शुरु होने वाले भारत और बांग्लादेश टेस्ट मैच के लिए टीम का हिस्सा होंगे।
मीरपुर में आखिरी टेस्ट खेलेंगे शाकिब अल हसन
शाकिब अल हसन ने ये भी कहा टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने अपने टी20 करियर का आखिरी मैच खेल लिया। अब वे बांग्लादेश के लिए टी20 मुकाबले खेलते नहीं दिखेंगे। भारत बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट से पहले बांग्लादेशी दिग्गज शाकिब अल हसन ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए खुलासा किया कि उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से मीरपुर में अपने घरेलू दर्शकों के सामने आखिरी टेस्ट मैच खेलने की इच्छा जताई है। हालांकि, अगर उनकी इच्छा पूरी नहीं होती है, तो भारत के खिलाफ खेले जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच ही उनका आखिरी टेस्ट होगा। पीटीआई के हवाले से शाकिब ने यह जानकारी दी।
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे शाकिब
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने तत्काल प्रभाव से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया है तो इसका मतलब है कि बांग्लादेश की टीम जब इस टेस्ट सीरीज के बाद भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी तो वे उसमें सिलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। बांग्लादेश की टीम का ऐलान टी20 सीरीज के लिए अभी होना है। शाकिब अल हसन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में फरवरी-मार्च तक खेलते हुए नजर आ सकते हैं, क्योंकि अगले साल पाकिस्तान में उस दौरान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है, जिसमें वे बतौर ऑलराउंडर खेलने वाले हैं।\
शाकिब अल हसन का क्रिकेट करियर
शाकिब अल हसन ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बांग्लादेश के लिए 129 मुकाबले खेले हैं, जिनकी 126 पारियों में वे 16 बार नाबाद रहते हुए कुल 2551 रन बनाने में सफल हुए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 84 रन है और औसत 23.19 का है। 121.25 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने रन बनाए हैं, जिसमें 13 अर्धशतक शामिल है। गेंदबाजी में शाकिब ने 149 विकेट निकाले हैं। टेस्ट क्रिकेट में शाकिब के नाम 70 मैचों में 242 विकेट हैं और बल्लेबाज के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में वे 4600 रन बना चुके हैं, जिनमें 5 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है। एक दोहरा शतक भी वे जड़ चुके हैं।
Updated 17:07 IST, September 26th 2024