sb.scorecardresearch

Published 13:26 IST, December 11th 2024

टेस्ट के बाद अब T20 से भी बाबर आजम का पत्ता कटेगा? पिछले 10 मैचों में शर्मनाक रिकॉर्ड

South Africa vs Pakistan: इंग्लैंड के खिलाफ घर में टेस्ट मैच हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए बाबर आजम को टीम से बाहर कर दिया।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Pakistan cricket team skipper Babar Azam
Pakistan cricket team skipper Babar Azam | Image: AP

South Africa vs Pakistan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) फिलहाल साउथ अफ्रीका में तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। मंगलवार को डरबन में पहला मुकाबला हुआ जिसमें मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में बाबर आजम (Babar Azam) का बल्ला खामोश रहा और अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से भी उन्हें बाहर करने की बात चलने लगी है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में बाबर बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें 18 साल के युवा तेज गेंदबाज कोएना मफाका ने पवेलियन की राह दिखाई।

बाबर आजम का फॉर्म पाकिस्तान के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है। हाल ही में टेस्ट में लगातार फ्लॉप होने के बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था लेकिन अब लगता है कि बाबर T20I से भी बाहर होने वाले हैं। पिछले 10 मैचों में उनका रिकॉर्ड बेहद शर्मनाक रहा है।

T20I में बाबर आजम का शर्मनाक रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ घर में टेस्ट मैच हारने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए बाबर आजम को टीम से बाहर कर दिया। हालांकि, बाबर ने फिर टेस्ट टीम में जगह बना ली है लेकिन अब लगता है कि वो T20I में अपनी जगह नहीं बचा पाएंगे। इसके पीछे की बड़ी वजह ये है कि उन्होंने पिछले 10 पारियों से एक भी 50 से अधिक का स्कोर नहीं बनाया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में उन्होंने आखिरी मैच में 40 रनों की पारी खेली थी लेकिन अगले मुकाबले में फिर शून्य पर आउट हो गए।

पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, पहला T20

डरबन में खेले गए पहले टी20 मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 183 रन खड़ा किया। मिलर ने 82 और ऑलराउंडर जॉर्ज लिंदे ने 24 गेंदों पर 48 रनों की शानदार पारी खेली। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवरों में 172 रन बना सकी और उन्हें 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। पाक की तरफ से कप्तान मुहम्मद रिजवान ने 74 रनों की पारी खेली लेकिन पहले ओवर से लेकर 19.2 ओवर तक बल्लेबाजी करने के बावजूद वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

डरबन में पाकिस्तान को हराकर साउथ अफ्रीका ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच गुरुवार, 13 दिसंबर को सेंचुरियन में खेला जाएगा। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 3 ODI और 2 टेस्ट मैचों की शृंखला भी खेली जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: मां की आखिरी ख्वाहिश भी रह गई अधूरी! विनोद कांबली की जिंदगी का वो कड़वा सच जिसे जान कलेजा फट जाएगा

Updated 13:26 IST, December 11th 2024