पब्लिश्ड 16:16 IST, September 4th 2024
क्या बाबर आजम ने टेस्ट क्रिकेट को कह दिया अलविदा? VIRAL लेटर का असली सच तो ये है
बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज में हार के बाद से बाबर आजम का सोशल मीडिया पर टेस्ट से संन्यास लेने का लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Babar Azam Test Retirment: बांग्लादेश से दो मैचों की टेस्ट सीरीज में हार के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट की पूरी क्रिकेट जगत में थू-थू हो रही है। बांग्लादेश ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान (PAK vs BAN) को 10 विकेट से धोया था इसके बाद बांग्लादेश ने पाकिस्तान को औकात दिखाते हुए दूसरे टेस्ट में 6 विकेट से करारी शिकस्त दी।
पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस बाबर आजम (Babar Azam) और पाकिस्तान क्रिकेट टीम को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर बाबर आजम का टेस्ट क्रिकेट से संन्यास (Babar Azam Test Retirement) लेने का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या बाबर आजम ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास?
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में लिखा है,
‘मैं टेस्ट क्रिकेट से अपने संन्यास का एलान कर रहा हूं। जब मैं पाकिस्तान टीम का कप्तान हुा करता था तो मैं पिच क्यूरेटर से कहकर बैटिंग कंडीशन के हिसाब से पिच तैयार करवा लेता था और ताकि मैं अच्छी पारियां खेल सकूं। जब से पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी शान मसूद को सौंपी गई है मैं टेस्ट क्रिकेट में पचास का आंकड़ा भी नहीं छू पा रहा हूं।’
इस पोस्ट में आगे लिखा हुआ है, 'शान मसूद की कप्तानी के बाद पिच क्यूरेटर मेरे हिसाब से पिच नहीं बना रहे हैं जिसकी वजह से मैं रन नहीं बना पा रहा और मेरी रैकिंग में दिनो-दिन गिरावट आ रही है। और आपको तो पता ही है कि मैं सिर्फ रिकॉर्ड्स और आंकड़ों के लिए खेलता हूं तो मैं ये सब होता नहीं देख सकता। पर मैं आप सब से वादा करता हूं कि मैं वापसी करूंगा जब हमारी टीम नेपाल और जिम्बाब्वे जैसी टीम के खिलाफ खेलेगी।' इस पोस्ट के अंत में बाबर आजम का नाम लिखा है और उसके नीचे सिग्नेचर की जगह अंगूठा लगा हुआ है।
बाबर आजम के संन्यास लेटर की सच्चाई
सोशल मीडिया पर इस वायरल लेटर की सच्चाई के बारे में पता करने पर ये बात सामने आई कि ये लेटर झूठा है और फैंस ने बाबर के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए इस फेक लेटर का इस्तेमाल किया। आपको बताते चलें कि पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने किसी भी फॉर्मेट से संन्यास का एलान नहीं किया है।
बाबर आजम का टेस्ट क्रिकेट में शर्मनाक प्रदर्शन
बात करें बाबर आजम के टेस्ट क्रिकेट में परफॉर्मेंस की तो बाबर का बल्ला पिछली 16 पारियों से खामोश दिख रहा है। बाबर के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में आखिरी बार बड़ी पारी 26 दिसंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ करांची में आई थी। इस दौरान बाबर ने 161 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद से जैसे बाबर के बल्ले ने खामोशी की चादर ओढ़ ली हो।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट में पिछली 16 पारियों से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। यहां तक की वे 50 का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। पिछली 16 टेस्ट पारियों में उनका बल्लेबाजी औसत महज 20.68 है। उनके बल्ले से महज 331 रन निकले हैं और इसमें बेस्ट स्कोर 41 है।
बांग्लादेश मे पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में हराया
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में बाबर ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 0 और दूसरी पारी में 22 रन बनाए थे। वहीं दूसरे टेस्ट मैच में उनके बल्ले से पहली पारी में 31 रन और दूसरी पारी में महज 11 रन निकले।
अपडेटेड 16:16 IST, September 4th 2024