sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 20:07 IST, March 12th 2024

मैदान में गेंद नहीं स्पाइडर कैम की रफ्तार से गच्चा खा गए बाबर आजम, VIDEO देख हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बाबर मैच के PSL मैच के दौरान स्पाइडर कैम से डर गए।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
Babar Azam got scared of the spider cam
स्पाइडर कैम से डरे बाबर आजम | Image: X@babarcoded

Babar Azam got scared of the Spider Cam: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) अपनी किसी न किसी हरकत से सोशल मीडिया पर ट्रेंड होते रहते हैं। इस वक्त पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) टूर्नामेंट खेला जा रहा है, जिसमें बाबर के साथ कुछ ऐसा हुआ है, जिससे वो हंसी के पात्र बन गए हैं।

PSL 2024 में पेशावर जाल्मी की कप्तानी कर रहे बाबर आजम के साथ कैमरामैन ने मजे लिए हैं। दरअसल मैदान पर बाबर गेंद से नहीं, बल्कि कैमरे की रफ्तार से गच्चा खा गए। इस वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और बाबर का जबरदस्त मजाक बन रहा है। 

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर आप भी हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे। इसमें आप देख सकते हैं कि बाबर मैदान पर चल रहे हैं और अचानक उनके पास स्पाइडर कैम आ जाता है और वो डर जाते हैं। उनका जो रिएक्शन है, उस पर फैंस जमकर मजे ले रहे हैं। कोई डरपोक तो कोई बाबर को फट्टू बता रहा है। 

जिम्बाबर कहने पर गुस्साए थे बाबर

बता दें कि पिछले दिनों बाबर आजम का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो फैंस पर गुस्सा करते नजर आए थे। दरअसल पाकिस्तान सुपर लीग मैच के दौरान फैंस उन्हें जिम्बाबर कहकर पुकार रहे थे, जिस पर आगबबूला हुए बाबर अपना आपा खो बैठे थे और फैंस पर बोतल फेंकने की कोशिश कर रहे थे। बाबर ने हालांकि बोतल फेंकी नहीं, लेकिन अपने इस रवैये पर बाबर जमकर ट्रोल हुए थे। इतना ही नहीं पिछले दिनों वो PSL मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में बहुत गुस्से नजर आए थे।

बता दें कि बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी टीम PSL 2024 के प्लेऑफ में पहुंच गई है। फिलहाल वो 10 मैचों में 6 जीत के साथ 13 अंक लेकर टॉप पर बरकरार है। अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में पेशावर जाल्मी ने कराची किंग्स पर 2 रन से जीत दर्ज की है। 

ये भी पढ़ें- लंबे बालों के साथ नजर आए एमएस धोनी... तो नया लुक देख डेविड वॉर्नर हुए गदगद, कहा- ‘Loving the new...’

अपडेटेड 20:07 IST, March 12th 2024