Published 14:02 IST, December 25th 2024
अकाय, अहान के बाद आया हक्ष... अक्षर पटेल ने दिखाई बेटे की पहली झलक, बेहद खास है नाम का अर्थ
Axar Patel Son: अक्षर पटेल ने अपने बेटे की पहली झलक दिखाई है। अक्षर ने इसके साथ ही अपने लाडले का नाम भी दुनिया को बता दिया है।
Axar Patel Son Name: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के बीच स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अपने बेटे की पहली झलक दिखाई है। अक्षर ने इसके साथ ही अपने लाडले का नाम भी दुनिया को बता दिया है। बाएं हाथ के स्पिनर ने स्पेशल पोस्ट के जरिए अपने बेटे को सबके सामने इंट्रोड्यूस किया है। अक्षर पटेल की पत्नी मेहा ने बेटे को जन्म दिया है।
अक्षर पटेल ने अपने पिता बनने की जानकारी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दी। दिल जीतने वाली तस्वीर में 'बापू' का बेटा टीम इंडिया की जर्सी पहने दिखा । स्टार भारतीय क्रिकेटर ने अपने बेटे का नाम भी बेहद खास और अलग रखा है। आइए जानते हैं अक्षर पटेल के बेटे का नाम और उसका मतलब क्या है।
अक्षर पटेल ने दिखाई बेटे की झलक
अक्षर पटेल ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी खुशी का इजहार किया। उन्होंने बेटे की पहली झलक दिखाने के साथ-साथ स्पेशल पोस्ट भी लिखा। स्टार ऑलराउंडर ने कैप्शन में लिखा, ''वह अभी भी पैर से ऑफ साइड का पता लगा रहा है, लेकिन हम उसे नीले रंग में आप सभी से परिचित कराने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। दुनिया, भारत के सबसे छोटे, फिर भी सबसे बड़े प्रशंसक और हमारे दिल के सबसे खास टुकड़े हक्ष पटेल का स्वागत कीजिए।
क्या होता है हक्ष का मतलब?
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर अक्षर पटेल ने भी विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह अपने बेटे का नाम अलग रखा है। अकाय, अहान के बाद हक्ष की एंट्री हो चुकी है। हक्ष नाम का मतलब सामान्य तौर पर आंख होता है। इस नाम का अर्थ विजन भी होता है। अक्षर पटेल ने पोस्ट में ये जानकारी दी कि वो 19 दिसंबर, 2024 को बेटे के पिता बने हैं।
बता दें कि भारतीय क्रिकेटर अक्षर पटेल ने साल 2023 में अपने बचपन के दोस्त मेहा से शादी की थी। दोनों कई सालों तक एक दूसरे को डेट कर रहे थे और उसके बाद शादी के बंधन में बंधे। अब पटेल परिवार में एक और नाम जुड़ गया है। टीम इंडिया की जर्सी में अक्षर के बेटे हक्ष की झलक फैंस को बेहद पसंद आ रही है।
Updated 14:02 IST, December 25th 2024