Published 14:14 IST, October 29th 2024
Matthew Wade Retirement: आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर मैथ्यू वेड ने क्रिकेट से लिया संन्यास
टी20 विश्व कप 2021 विजेता मैथ्यू वेड ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया और अब वह आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के ढांचे में कोचिंग की भूमिका निभायेंगे । विकेटकीपर बल्लेबाज वेड पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला में आंद्रे बोरोवेच के कोचिंग स्टाफ में होंगे ।
टी20 विश्व कप 2021 विजेता मैथ्यू वेड ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया और अब वह आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के ढांचे में कोचिंग की भूमिका निभायेंगे । विकेटकीपर बल्लेबाज वेड पाकिस्तान के खिलाफ आगामी टी20 श्रृंखला में आंद्रे बोरोवेच के कोचिंग स्टाफ में होंगे ।
मैथ्यू वेड ने अपने 13 वर्ष के कैरियर में 36 टेस्ट, 97 वनडे और 92 टी20 मैच खेले हैं । वह आखिरी बार इस साल टी20 विश्व कप खेले थे । वह तस्मानिया के लिये घरेलू क्रिकेट और होबर्ट हरिकेंस के लिये बिग बैश लीग में खेलते रहेंगे ।
मैथ्यू वेड ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में कहा ,‘‘ पिछले टी20 विश्व कप में ही मुझे पता था कि मेरा अंतरराष्ट्रीय कैरियर अब खत्म हो रहा है । मैं पिछले छह महीने से जॉर्ज बेली और एंड्रयू मैकडोनाल्ड के संपर्क में हूं । पिछले कुछ साल से मैं कोचिंग के बारे में सोच रहा था । इस मौके के लिये मैं शुक्रगुजार हूं ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेते समय मैं आस्ट्रेलियाई टीम में अपने साथियों, स्टाफ और कोचों को धन्यवाद देना चाहता हूं । मैने इस सफर का पूरा मजा लिया है । अपने आसपास इतने अच्छे लोगों के बिना मैं यहां तक नहीं पहुंच पाता ।’’ क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली ने कहा ,‘‘ मैथ्यू को शानदार कैरियर के लिये बधाई । मुझे खुशी है कि अब वह अगली पीढी के क्रिकेटरों को तैयार करने में मदद करेंगे ।’’
Updated 14:14 IST, October 29th 2024