sb.scorecardresearch

Published 20:20 IST, December 26th 2024

'भावनाएं ठीक, लेकिन...', कोहली-कोंस्टास विवाद पर क्या बोले उस्मान ख्वाजा? विवाद के समय मैदान पर थे मौजूद

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा ने कोहली और कोंस्टास के बीच हुए विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आंखोदेखी बताई है।

Follow: Google News Icon
  • share
Usman Khawaja On Kohli-Konstas Altercation
कोहली-कोंस्टास विवाद पर क्या बोले ख्वाजा? | Image: AP

AUS v IND: कई पूर्व खिलाड़ियों को गुरुवार को मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में युवा खिलाड़ी सैम कोंस्टास के साथ विराट कोहली का टकराना पसंद नहीं आया और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का कहना है कि उन्होंने तनाव कम करने के लिए बीच बचाव किया, क्योंकि वो नहीं चाहते थे कि स्थिति हाथ से निकल जाए।

ख्वाजा उस समय क्रीज पर थे, जब चौथे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर में ये घटना घटी। कोहली और कोंस्टास के कंधे टकराए और दोनों एक-दूसरे की ओर देखने लगे, जिसके बाद उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई। ख्वाजा ने तुरंत कोहली के गले में हाथ डालकर उन्हें अलग किया। फील्ड अंपायरों ने भी दोनों से बात की, जिसके बाद मामला जल्द ही शांत हो गया।

पहले दिन के खेल के बाद ख्वाजा ने की बात

ख्वाजा ने पहले दिन के खेल के बाद ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से बातचीत के दौरान बताया- 

मैं दूसरी ओर जा रहा था और जैसे ही मैंने मुड़कर देखा तो मैंने उन्हें टकराते हुए देखा। मैं सोच रहा था, ‘क्या हो रहा है?’ सैमी आक्रामक खेल रहे थे। मैं बस स्थिति को शांत करने आया। भावनाएं ठीक हैं, लेकिन सैम और जसप्रीत बुमराह और विराट के बीच पूरे समय थोड़ी तनातनी चल रही थी, लेकिन मैं नहीं चाहता था कि ये किसी शारीरिक संपर्क से खराब हो। 

'कोंस्टास को शांत रहने के लिए कहा'

ख्वाजा ने कहा-

मैं लंबे समय से विराट को जानता हूं। हम लंबे समय से दोस्त हैं। मैंने कोंस्टास से कहा, शांत रहो। मैं उससे बात करूंगा। तुम शांत रहो और मैं इसे सुलझा लूंगा। 

पूर्व खिलाड़ी जस्टिन लैंगर, माइकल वॉन और अंपायर साइमन टफेल को भी लगता है कि कोहली की गलती थी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच लैंगर ने ऑस्ट्रेलियाई चैनल के लिए कमेंट्री के दौरान कहा-

हमें किसी भी क्रिकेट में ऐसा देखना पसंद नहीं है। 

वॉन ने से कहा- 

विराट कोहली इतने अनुभवी पेशेवर खिलाड़ी हैं। 19 साल के खिलाड़ी पर खीझ उतारना ठीक नहीं। विराट ही सैम के पास जाकर टकराया।

टफेल ने कहा- 

दिख रहा है कि विराट कोहली ही सैम कोंस्टास से टक्कर के लिए अपनी जगह बदल कर उसकी ओर जा रहे हैं। 

ICC ने कोहली पर की कार्रवाई

बता दें कि इस वाक्या के बाद ICC ने भारत के स्टार बल्लेबाज कोहली पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है और उनके खाते में एक डिमैरिट अंक भी जोड़ा गया है। पर ऐसा लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ICC की इस मामूली सजा से खुश नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया एक मैच के बैन की डिमांड कर रहा है। 

ये भी पढ़ें- AUS v IND: बुमराह की तारीफ में मोहम्मद कैफ ने कहा कुछ ऐसा सिराज को लग जाएगी मिर्ची, ट्रेविस हेड के विकेट से कनेक्शन

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 20:20 IST, December 26th 2024