sb.scorecardresearch

Published 17:20 IST, November 30th 2024

'पर्थ के बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज...' दूसरे टेस्ट में हेजलवुड की जगह लेने वाले बोलैंड ने बताई रणनीति

जोश हेजलवुड की जगह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भारत के खिलाफ BGT का दूसरा टेस्ट मैच खेलने वाले स्कॉट बोलैंड ने अपनी रणनीति के बारे में खुलकर बात की है।

Follow: Google News Icon
  • share
australian pacer scott boland talk about out plan against india in second bgt test
स्कॉट बोलैंड | Image: Cricket Australia

AUS v IND: चोटिल जोश हेजलवुड की जगह अंतिम एकादश में शामिल होने के लिए तैयार स्कॉट बोलैंड ने खुलासा किया कि पर्थ में हार के बाद एडिलेड में होने वाले डे नाइट टेस्ट के लिए यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी योजनाओं में कुछ बदलाव होंगे।

हेजलवुड को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर कर दिया गया है और 2021 में अपने टेस्ट डेब्यू के बाद से 10 टेस्ट खेलने वाले 35 वर्षीय बोलैंड भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप के खिलाफ मुश्किल लेंथ पर गेंदबाजी करने के लिए दावेदार हैं। भारत और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश के बीच पहले दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ गया।

इसके बाद बोलैंड ने पत्रकारों से कहा- 

हमने बतौर टीम सभी भारतीय बल्लेबाजों के लिए अपनी योजनाओं के बारे में बात की है। मैं आपको वो बातें नहीं बताऊंगा, लेकिन हमारे पास काफी अच्छी योजनाएं हैं। पर्थ में खिलाड़ियों को फिर से देखने के बाद इसमें थोड़ा बदलाव कर सकते हैं। 

जायसवाल (161) और राहुल (77) ने पहले विकेट के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर रिकॉर्ड 201 रन की साझेदारी की थी, जिसके बाद विराट कोहली ने अपना 30वां टेस्ट शतक बनाया। बोलैंड ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से यशस्वी जायसवाल ने अच्छी बल्लेबाजी की। केएल राहुल ने भी दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाजी की। हम अगले हफ्ते इस बारे में शायद बातचीत करेंगे और हमारी योजना में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि हमने पहले मैच में जो किया था, वो अच्छा था। ’’

ये भी पढ़ें- Champions Trophy: भारत के आगे नहीं चला जोर, अब फड़फड़ा रहे PCB चीफ; UAE बोर्ड प्रमुख से की मुलाकात

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 17:20 IST, November 30th 2024