sb.scorecardresearch

Published 19:26 IST, December 28th 2024

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की नीच हरकत, अखबार में Kohli को लेकर छापी ऐसी हेडलाइन, मचा बवाल; BCCI से मामले में दखल देने की उठी मांग

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी विराट कोहली के लिए अच्छी नहीं रही है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया कोहली के पीछे हाथ धोकर पड़ गई है।

Reported by: DINESH BEDI
Follow: Google News Icon
  • share
australian media target virat kohli controversial headline published in newspaper
विराट कोहली | Image: AP

AUS v IND: भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का चौथा टेस्ट मैच जारी है। मेलबर्न (Melbourne) में बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) खेला जा रहा है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई मीडिया (Australian Media) अपनी ओछी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।

पिछले दिनों ऑस्ट्रेलियाई मीडिया (Australian Media) ने भारतीय खिलाड़ियों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बवाल काटा था। वहीं भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को भी लगातार टारगेट किया जा रहा है। कोहली (Kohli) के सैम कोंस्टास (Sam Konstas) के साथ विवाद के बाद तो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया (Australian Media) ने सारी हदें पार कर दी हैं। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के अखबारों में कोहली (Kohli) को लेकर लगातार आपत्तिजनक खबरें छापी जा रही हैं। इस कड़ी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के एक अखबार ने तो नीच हरकत कर डाली है। 

आपत्तिजनक हेडलाइन से बवाल

दरअसल पर्थ में सेवन वेस्ट मीडिया की ओर से प्रकाशित और पूरे पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में वितरित किए जाने वाले साप्ताहिक अखबार ‘संडे टाइम्स' ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक ऐसी हेडलाइन छापी है, जिस पर बवाल मच गया है। कोहली (Kohli) के सैम कोंस्टास (Sam Konstas) के साथ 'टक्कर' विवाद के बाद पूरा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया (Australian Media) कोहली (Kohli) के पीछे हाथ धोकर पड़ गया है। ऑस्ट्रेलिया के इस अखबार ने तो सारी सीमाएं लांघ दी हैं। सोशल मीडिया पर इस अखबार के पिछले पेज का एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें सैम कोंस्टास (Sam Konstas) की फोटो लगी है और हेडलाइन है-

विराट, मैं तुम्हारा बाप हूं। 

संडे टाइम्स की इस ओछी हरकत के बाद भारतीय फैंस में काफी गुस्सा है। सोशल मीडिया पर इस अखबार की कड़ी आलोचना की जा रही है। इतना ही नहीं कुछ फैंस भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से इस मामले में दखल देने की बात कह रहे हैं। 

पहले बनाया हीरो फिर टारगेट किया

जिस विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया BGT की शुरुआत के पहले और एक-दो मैचों तक किंग कोहली बता रहा था, उसी कोहली को आज जोकर का टैग दिया जा रहा है। कहना छोड़िए ऑस्ट्रेलियाई अखबार में कोहली की जोकर वाली फोटो छापी गई है। 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के एक अखबार में विराट कोहली के चरित्र पर हमला किया गया था। बॉक्सिंग डे टेस्ट में डेब्यू कर रहे सैम कोंस्टास के साथ कंधे पर चोट लगने की घटना के बाद कोहली को 'द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन' अखबार ने ‘जोकर’ करार दिया और लाल नाक वाले उनके चेहरे के व्यंग्यचित्र के साथ उन्हें अपमानित किया। इस ओछी हरकत पर भारतीय क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर और पूर्व भारतीय स्टार खिलाड़ी इरफान पठान ने ऑस्ट्रेलिया मीडिया की ऐसी-तैसी की है। दोनों भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के धागे खोल डाले हैं। 

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar Reddy को IPL में कितनी कमाई होती है? काव्या मारन ने एक साल में ही 25 गुना सैलरी बढ़ाई

Updated 19:26 IST, December 28th 2024