sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 20:21 IST, November 23rd 2024

ऑस्ट्रेलियाई कोच मैकडोनाल्ड ने दूसरे दिन विकेट के बर्ताव पर हैरानी जताई

ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने भारत के खिलाफ BGT के पहले टेस्ट मैच के दूसरे पर्थ की पिच के बर्ताव को लेकर हैरानी जताई है।

Follow: Google News Icon
  • share
australian head coach mcdonald expressed surprise at the behavior of perth wicket on second day
ऑस्ट्रेलियाई हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड और कप्तान पैट कमिंस | Image: AP Photo
Advertisement

AUS v IND: ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का मानना ​​है कि दूसरे दिन ऑप्टस स्टेडियम में घरेलू टीम के गेंदबाजों ने कोई भी गलती नहीं की, लेकिन पिच काफी जल्दी सूख गई जिससे भारतीय बल्लेबाजों को मदद मिली।

भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (90 रन) और केएल राहुल (62 रन) ने 172 रन की नाबाद साझेदारी करके मेजबान टीम को निराश किया जिससे मेहमान टीम ने मैच पर पूरी तरह से नियंत्रण बना लिया है और अब वह 218 रन की बढ़त ले चुकी है।

पहले दिन जहां 17 बल्लेबाजों आउट हुए, वहीं दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के केवल तीन पुछल्ले बल्लेबाज आउट हुए।

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मैकडोनाल्ड ने कहा-

आज पिच काफी सूखी दिख रही थी। ये काफी जल्दी सूख गई। हमें लगा कि शायद गेंद इसमें थोड़ी और ‘स्विंग’ होगी, इसलिए मुझे लगता है कि अगर आप ये कहना चाहते हैं कि हम थोड़े हैरान थे तो हां हम थे क्योंकि ‘सीम मूवमेंट’ या ‘स्विंग’ उतनी नहीं थी। गेंदबाज कल की तरह ही सीम गेंदबाजी कर रहे थे। इसलिए मुझे लगता है कि हालात ने इसमें कुछ भूमिका निभाई होगी। अगर आप सीम और स्विंग को देखें तो यह कल की तुलना में कम थी। कल मुश्किल दिन रहा था। मुझे लगा कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल अच्छा खेले। ’’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने अर्धशतक जड़े हैं। इसकी बदौलत भारत ने दूसरे दिन के खेल तक बिना विकेट गंवाए 172 रन बना लिए हैं। इसी के साथ भारत ने 218 रनों की मजबूत लीड ले ली है।

ये भी पढ़ें- ये गेम है ICU का वार्ड नहीं... IND v AUS मैच में कमेंट्री के दौरान वसीम अकरम क्यों और किस पर भड़के?

20:21 IST, November 23rd 2024