पब्लिश्ड 23:25 IST, December 28th 2024
AUS v IND: बोलैंड ने की नीतीश रेड्डी की तारीफ, कहा- भारत के इस युवा बल्लेबाज ने...
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने नीतीश कुमार रेड्डी की बल्लेबाजी की तारीफ की है। वो नीतीश की बल्लेबाजी शैली से प्रभावित नजर आए हैं।
AUS v IND: स्कॉट बोलैंड की गेंद पर जब नीतीश कुमार रेड्डी स्ट्रेट ड्राइव लगाकर पहले टेस्ट शतक तक पहुंचे तो इस ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज को भारत के युवा बल्लेबाज की काबिलियत का अंदाजा हो गया।
रेड्डी ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद 105 रन बनाए, जिससे भारत का पहली पारी में स्टंप तक स्कोर 9 विकेट पर 358 रन हो गया। इससे टीम के पास चौथा टेस्ट बचाने का मौका बन गया है।
नीतीश की तारीफ बोलैंड ने क्या कहा?
बोलैंड ने दिन का खेल खत्म होने के बाद पीटीआई के सवाल के जवाब में कहा-
हां, यकीनन वो वाकई अच्छा खेल रहा है। निचले क्रम में खेलते हुए वो हम पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है और वो अच्छा खेल रहा है। नीतीश भारत का युवा खिलाड़ी है, जो गेंद को सही में अच्छी तरह से हिट करता है। ऐसा लगता है कि उसके पास लगभग हर शॉट है।
बोलैंड ने पहली बार रेड्डी को कैनबरा में भारत और प्राइम मिनिस्टर 11 के बीच हुए पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान देखा था। उन्होंने कहा-
मैं उनके खिलाफ ‘ए’ मैच खेला था, प्राइम मिनिस्टर 11 मैच और फिर कुछ टेस्ट मैच। आप देख सकते हैं कि वो मैदान में हर तरफ रन बना सकता है। वो निश्चित रूप से बहुत अच्छा खिलाड़ी है और IPL में अच्छा प्रदर्शन करता है। वो ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
दूसरे दिन के खेल तक ये मैच लगभग भारत के हाथ से निकल गया था, क्योंकि टीम इंडिया (Team India) ने 164 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे और उस पर फॉलो ऑन का खतरा मंडरा था। कोहली (Kohli), रोहित (Rohit), राहुल (Rahul), जायसवाल (Jaiswal), पंत (Pant) और जडेजा (Jadeja), सारे तगड़े खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे, लेकिन तीसरे दिन मैदान पर नीतीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) आए, जिन्होंने न केवल मुश्किल परिस्थिति में टीम की नैया पार लगाई, बल्कि यागदार शतक जड़ा।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
अपडेटेड 23:25 IST, December 28th 2024