पब्लिश्ड 19:36 IST, August 29th 2024
क्रिकेट में कदम रखते ही हुई थी रिकी पोंटिंग से तुलना, करियर बनने से पहले ही खत्म! ये है बड़ी वजह
ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर विल पुकोवस्की को जबरदस्ती क्रिकेट से संन्यास दिलवा दिया गया। पुकोवस्की ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2021 में टेस्ट डेब्यू किया था।
Will Pucovski Retirement: ऑस्ट्रेलिया के युवा क्रिकेटर विल पुकोवस्की को जबरदस्ती क्रिकेट से संन्यास दिलवा दिया गया। पुकोवस्की ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2021 में टेस्ट डेब्यू किया था। 26 साल के इस क्रिकेटर के लिए संन्यास लेने का फैसला बिल्कुल भी आसान नहीं था। जिस वक्त विल पुकोवस्की ने क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा था उनकी तुलना रिकी पोंटिंग से की जाती थी।
लगातार सिर में चोट और कनक्शन (सिर में चोट होने की वजह से अचानक बेहोश हो जाना) की घटनाओं के बाद विल पुकोवस्की को क्रिकेट को अलविदा कहना ही पड़ा। ऐसा बताया जा रहा है पुकोवस्की को डॉक्टरों ने ये सलाह दी थी जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट जगत को अलविदा कहने का फैसला किया।
पुकोवस्की को सिर में लगी कई बार चोट
पुकोवस्की ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2021 में टेस्ट डेब्यू किया था। भारत के खिलाफ सिडनी में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 72 रन बनाए थे। इसके बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम में कभी मौका नहीं मिला। मार्च में वह 12वीं बार सिर पर गेंद लगने के कारण घायल हो गए थे।
शेफील्ड शील्ड में क्रिकेट विक्टोरिया के लिए खेलते हुए पुकोवस्की दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए थे। तस्मानिया के रिले मेरेडिथ की बाउंसर गेंद उनके सिर पर लगी, जिसके बाद वह मैदान पर गिर पड़े थे। इसके बाद वह पूरे सत्र में नहीं खेल पाए थे और लंकाशर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने का करार भी रद्द करना पड़ा था।
विल पुकोवस्की का क्रिकेट करियर
विल पुकोवस्की ने 36 प्रथम श्रेणी मैच में 45 से ज्यादा की औसत से 2350 रन बनाए थे। पुकोवस्की का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 255 रन था। इतना ही नहीं सात शतक और नौ अर्धशतक भी उनके करियर का उदयमान बताते थे।
अपडेटेड 19:36 IST, August 29th 2024