sb.scorecardresearch

Published 13:56 IST, December 12th 2024

बुमराह का सामना करने के लिए तैयार ये ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले बड़ा बयान

नाथन मैकस्वीनी को उम्मीद है कि गाबा में होने वाले तीसरे टेस्ट में वह भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अच्छी तरह से खेलने में सफल रहेंगे।

Follow: Google News Icon
  • share
Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah reacts after bowling a delivery during the day one of the second cricket test match between Australia and India at the Adelaide Oval | Image: AP Photo

आस्ट्रेलिया के युवा सलामी बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी को उम्मीद है कि गाबा में शनिवार से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में वह भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अच्छी तरह से खेलने में सफल रहेंगे। मैकस्वीनी को अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला में ही बुमराह जैसे धाकड़ गेंदबाज का सामना करना पड़ रहा है जिन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज को तीन बार आउट किया है।

मैकस्वीनी ने हालांकि एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 39 रन बनाकर अपना आत्मविश्वास जगाया है। इस युवा सलामी बल्लेबाज को लगता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बुमराह जैसे शीर्ष गेंदबाज का सामना करने से बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती।

उन्होंने कहा,‘‘अपने करियर की शुरुआत में ही जसप्रीत जैसे गेंदबाज का सामना करने से मुश्किल कुछ नहीं होगा। मैंने एडिलेड में उनकी गेंदों का डटकर सामना किया जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है। मैं जितना अधिक उनका सामना करूंगा उतना ही सहज होता जाऊंगा।’’

मैकस्वीनी ने कहा,‘‘इसमें कोई संदेह नहीं कि उनका सामना करना चुनौती पूर्ण है लेकिन एडिलेड में आत्मविश्वास हासिल करना अच्छा रहा और उम्मीद है की पूरी श्रृंखला के दौरान मेरा यह आत्मविश्वास बना रहेगा।’’

उन्होंने कहा,‘‘मैं जब पहली बार उनका सामना किया तो पता चला कि वह अलग तरह का गेंदबाज है। यह उनकी गेंदबाजी को समझने से जुड़ा है। पर्थ में पहले टेस्ट मैच में मैं उनकी दो अच्छी गेंदों पर आउट हुआ।’’ ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने कहा,‘‘एडिलेड में भी उन्होंने मुझे आउट किया लेकिन एक विश्व स्तरीय गेंदबाज का सामना करने के लिए अपनी तैयारी का मैंने पूरा आनंद लिया। उम्मीद है कि अब मैं उनका सामना और बेहतर तरीके से करूंगा और गाबा में उनके खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करने में सफल रहूंगा। ’’

Updated 13:56 IST, December 12th 2024