sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:20 IST, January 5th 2025

10 साल का सपना हुआ पूरा... जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने क्यों किया रोहित-बुमराह का शुक्रिया?

Border Gavaskar Trophy:पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने एक और ट्रॉफी जीत ली। ये ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद जीती जिसका नाम है बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी।

Reported by: Shubhamvada Pandey
Follow: Google News Icon
  • share
Australia won Border Gavaskar Trophy after 10 years captain Pat Cummins thanks Rohit and Bumrah
Australia won Border Gavaskar Trophy after 10 years captain Pat Cummins thanks Rohit and Bumrah | Image: X/ ICC and PTI

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में पैट कमिंस की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने वो कर दिखाया जो 10 साल से कंगारूओं का सपना था। ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल बाद भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हराकर सीरीज अपने नाम कर ली है।

हार के बाद से कंगारू कप्तान पैट कमिंस बेहद खुश नजर आए। जीत के बाद जब पैट कमिंस प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो उन्होंने अपनी टीम की जमकर तारीफ की और इस दौरान उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को थैंक्यू किया। अब आप सोच रहे होंगे कि कमिंस ने जीत के बाद रोहित-बुमराह को धन्यवाद क्यों किया?

पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने जीती बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी

पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने नई ऊंचाइयों को हासिल किया। उनकी कप्तानी में कंगारू खेमे ने हर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। जिसमें वनडे वर्ल्ड कप, एशेज, डब्लूटीसी और अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी भी शामिल हो गई। पैट कमिंस की लिस्ट में बीजीटी की ट्रॉफी नहीं थी लेकिन अब ये खिताब भी उनकी कप्तानी में जुड़ चुका है। ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम में ज्यादातर ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने इस सीरीज को कभी नहीं जीता।

जीत के बाद क्या बोले पैट कमिंस?

इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने डब्लूटीसी फाइनल के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। पैट कमिंस ने सिडनी टेस्ट जीतने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरमनी में कहा, "बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतना अवास्तविक है। हममें से बहुत से खिलाड़ियों के पास यह ट्रॉफी नहीं थी। सभी मोर्चों पर खरे उतरे। बस अपनी योजनाओं के साथ स्पष्ट रहे। हमने सक्रिय रहने की कोशिश की, आखिरकार यह हमारे लिए काम किया। बेहद गर्व है। हम पर्थ में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए। हमें एक-दूसरे के साथ खेलने में बहुत मजा आया। मुझे इन लोगों के साथ खेलना अच्छा लगता है। ये स्पेशल ग्रुप है। ऐसी टीम का हिस्सा होने का सौभाग्य महसूस होता है।"

कितने साल बाद ऑस्ट्रेलिया ने जीती BGT?

कप्तान कमिंस टीम को लेकर आगे बोले, "हमारे खिलाड़ियों ने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी। यह दिखाता है कि टेस्ट क्रिकेट इतना खास क्यों है और हम इसे खेलना इतना पसंद क्यों करते हैं। हर किसी को गुलाबी रंग में खेलते हुए और एक अद्भुत कारण का जश्न मनाते हुए देखना साल की शुरुआत करने का एक शानदार तरीका है।" ऑस्ट्रेलिया ने ये ट्रॉफी 10 साल से नहीं जीती थी। ऐसे में कप्तान कमिंस और पूरी टीम इस ट्रॉफी को जीतने के बाद एक्साइटेड नजर आई। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दो सीरीज को अपने घर पर हार चुकी है।

पैट कमिंस ने क्यों किया रोहित-बुमराह का शुक्रिया?

इसके आगे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "हमारे लड़कों ने हाथ ऊपर रखे। ये मेरी सबसे पसंदीदा टेस्ट सीरीज में से एक होगी। रोहित और जसप्रीत का शुक्रिया। फैंस ने इस सीरीज को बनाया। सभी मैदान अविश्वसनीय थे। एमसीजी इसका मुखिया रहा। यहां सिडनी में दिखा कि टेस्ट क्रिकेट इतना खास क्यों है और हम इसे खेलना इतना पसंद क्यों करते हैं।"

भारत का WTC का सपना चकनाचूर

आपको बता दें कि टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट मैच में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ भारत ने 10 साल बादल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी गंवा दी। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3-1 से हार का सामना करने के बाद भारत का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलने का सपना भी टूट गया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फािनल मुकाबला 11 जून से लॉर्ड्स के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- India vs Australia: सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने क्यों पहनी पिंक जर्सी? दिल जीत लेगी ये वजह

अपडेटेड 13:20 IST, January 5th 2025