पब्लिश्ड 08:57 IST, November 17th 2024
ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा पाकिस्तान का 'घमंड' तो आगबबूला हुए अफरीदी, भारत का जिक्र कर ये क्या कह दिया?
T20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व स्टार खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने मोहम्मद रिजवान की टीम की क्लास लगाई है।
Pakistan vs Australia T20: हिन्दी में एक बहुत पुरानी कहावत है जो पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर इस समय बिल्कुल सटीक बैठ रही है- 'चार दिन की चांदनी, फिर अंधेरी रात।' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज जीतकर मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम सातवें आसमान पर थी, लेकिन 7 दिन के अंदर उनके होश ठिकाने आ गए। टी20 शृंखला में पाकिस्तान का बुरा हाल है। पाक और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक दो T20 मैच हुए हैं और दोनों में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।
शनिवार को सिडनी में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 13 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। टी20 क्रिकेट में दुनियाभर की टीमें आक्रामक रवैया अपना रही है लेकिन पाकिस्तान अभी भी पुराने अंदाज में खेल रही है। पाक के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने मोहम्मद रिजवान की टीम पर जमकर हमला बोला है।
पाकिस्तान के हार पर क्या बोले अफरीदी?
पाकिस्तान के पूर्व स्टार खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने मोहम्मद रिजवान की टीम की क्लास लगाई है। इसके साथ ही उन्होंने साउथ अफ्रीका में शानदार जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया का जिक्र कर पाकिस्तान को सुझाव भी दिया है।
शाहिद अफरीदी ने अपने X अकाउंट पर लिखा, ''हारिस, उस्मान और इरफान के प्रयासों को समर्थन देने के लिए केवल कुछ छोटे लेकिन सार्थक योगदान ही हमें सिडनी में जीत दिला सकती थी। भारत मैच विजेताओं के इर्द-गिर्द घूम सकता है, जैसा कि उन्होंने कल जोबर्ग में किया था, लेकिन हमें T20I में लगातार सफल होने के लिए सभी नहीं तो अधिकांश खिलाड़ियों के योगदान की आवश्यकता होगी।''
ऑस्ट्रेलिया ने तोड़ा पाकिस्तान का घमंड
ऑस्ट्रेलिया में 22 साल के बाद वनडे सीरीज जीतकर पाकिस्तान के हौंसले बुलंद थे। उम्मीद थी कि नए कप्तान मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व में टीम क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में भी कमाल दिखाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टी20 में 7 ओवर का खेल हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने स्कोरबोर्ड पर 93 रन बनाए जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 64 रन बना सकी। इसके बाद सिडनी में खेले गए दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी कर 147 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक के बल्लेबाज रक्षात्मक मोड में चले गए और 9 ओवर में एक चौका भी नहीं लगा सके। ऑस्ट्रेलिया ने ये मुकाबला 13 रन से जीत लिया। सीरीज का आखिरी मैच 18 नवंबर को होबार्ट में खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें: 'परिवार, अब हम चार...' दूसरी बार पिता बनने के बाद Rohit Sharma का पहला रिएक्शन, बयां किया हाल-ए-दिल
अपडेटेड 08:57 IST, November 17th 2024