sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:26 IST, January 13th 2025

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया धांसू टीम का ऐलान, हराने में छूटेंगे पसीने, 2 सरप्राइज एंट्री

Australia Squad For Champions Trophy 2025: स्टार प्लेयर्स से सजी कंगारू टीम में कुछ नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
australia team squad for champions trophy 2025
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम | Image: x

Australia Squad For Champions Trophy 2025: विश्व कप विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। स्टार खिलाड़ी पैट कमिंस को एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट जिताने की जिम्मेदारी दी गई है और उन्हें कप्तान बनाया गया है। स्टार प्लेयर्स से सजी कंगारू टीम में कुछ नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं।

भारत के खिलाफ हुए टेस्ट सीरीज में चोटिल होने वाले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की भी वापसी हुई है, वहीं खराब फॉर्म से गुजर रहे ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुने गए हैं। ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप-B में रखा गया है जहां उनका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान से होगा।

मैट शॉर्ट और एरोन हार्डी की एंट्री

ऐसी कयास लगाई जा रही थी कि चोट से जूझ रहे पैट कमिंस का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना मुश्किल है। हालांकि, चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने बड़ा रिस्क लेने का फैसला किया है। 15 सदस्यीय टीम में दो सरप्राइज एंट्री हुई है। मैट शॉर्ट और एरोन हार्डी को पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह मिली है।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम

पैट कमिंस (कप्तान), एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, एरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस , एडम जम्पा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया का शेड्यूल

22 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
25 फरवरी: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी
28 फरवरी: अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर

इसे भी पढ़ें: 17 सीजन... 17 नाम, पंजाब किंग्स ने कपड़ों की तरह बदले कप्तान, युवराज से लेकर श्रेयस अय्यर तक, देखें पूरी लिस्ट

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए न्यूजीलैंड की टीम 

मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अफगानिस्तान की टीम 

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उप-कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, राशिद खान, एएम ग़ज़नफ़र, नूर अहमद, फजल हक फारूकी, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंग्लैंड की टीम 

जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए बांग्लादेश की टीम 

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जेकर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब , नाहिद राणा

अपडेटेड 09:26 IST, January 13th 2025